Move to Jagran APP

फाइनली! iPhone यूजर्स को मिले Apple Intelligence फीचर, Mac और iPad को भी मिली AI सुविधा

iOS 18.1 अपडेट के साथ यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलना शुरू हो गए हैं। इस अपडेट में राइटिंग टूल्स नोटिफिकेशन समरीज और सिरी पहले से बेहतर हो गई है। नए फीचर्स iPhone 16 iPhone 15 Pro नए iPad मिनी पुराने Mac यूजर्स को मिले हैं। यह फीचर्स फिलहाल अमेरिका में ही रोलआउट किए गए हैं। आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
iOS 18.1 अपडेट में रिलीज हुए एपल इंटेलिजेंस फीचर्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार एपल इंटेलिजेंस की झलक अपने यूजर्स को दिखा दी है। डेवलपर टेस्टिंग के बाद iOS 18.1 रिलीज होने के साथ iPhone 16, iPhone 15 Pro, नए iPad मिनी, पुराने Mac और M1 चिप या नए द्वारा संचालित iPad यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस के फीचर्स मिलना शुरू हो गए हैं। इन फीचर्स में राइटिंग टूल, नोटिफिकेशन समरी, सिरी के लिए एक नया विजुअल अपडेट, फोटो एन्हांसमेंट और बहुत कुछ नया शामिल है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने का काम करेगा।

एपल इंटेलिजेंस कैसे इनेबल करें?

iOS 18.1, macOS 15.1 और iPadOS 18.1 के साथ एपल इंटेलिजेंस फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को नए फीचर्स प्राप्त करने के लिए एपल इंटेलिजेंस को ऑप्ट-इन करना होगा। अपने iPhone पर सेटिंग्स > Apple Intelligence & Siri पर जाएं और Apple Intelligence के लिए टॉगल को इनेबल करें।

एपल इंटेलिजेंस के फीचर्स

राइटिंग टूल्स

इन फीचर्स में राइटिंग टूल्स दिया गया है, जिसे किसी भी ऐप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे यूज करने के लिए टेक्स्ट सेलेक्ट करें और नया पैनल खोलने के लिए राइटिंग टूल्स प्रेस करें। यहां आप अपने टेक्स्ट को प्रूफरीड या रीराइट करने के लिए कई ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां आप समरी बना सकते हैं। मेन प्वॉइंट की लिस्ट बना सकते हैं।

नोटिफिकेशन समरीज

यह फीचर उन लोगों के लिए अच्छा है, जिनके पास बहुत सारे नोटिफिकेशन आते हैं। नोटिफिकेशन समरीज फीचर की मदद से सारे नोटिफिकेशन की एक समरी मिल जाएगी। इनकी एक ऑटोमेटेड समरी जेनरेट हो जाती है। नोटिफिकेशन समरी आपको बिजी ग्रुप चैट, न्यूज अलर्ट जैसी चीजों पर नजर रखने में मदद करती है। आप हर ऐप के लिए नोटिफिकेशन समरी को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

सिरी इनहान्समेंट

iOS 18.1 अपडेट में सिरी भी पहले से बेहतर हो गई है। इसमें नया एज लिट डिजाइन और आप अब वॉइस के बजाय सिरी को टाइप करने के लिए होम इंडिकेटर पर डबल-टैप कर सकते हैं।

स्मार्ट रिप्लाई और समरी

मैसेज और जीमेल ऐप में भी कई नई चीजें शामिल हुई हैं। मैसेज और मेल ऐप के अंदर ही आपके इनबॉक्स लिस्ट में आने वाले मैसेज की एक समरी मिल जाएगी। जिससे आपको एक-एक सभी चेक नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Apple ने M4 चिप वाला लेटेस्ट iMac लॉन्च किया, नए कलर और AI फीचर से हैं लैस