Bharat 5G Portal: दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया 5G पोर्टल, IPR और 6G रिसर्च के लिए होगा मददगार
दूरसंचार विभाग ने भारत 5G पोर्टल लॉन्च किया है। दूरसंचार विभाग के सेक्रेटरी डॉक्टर नीरज मित्तल ने भारत 5G पोर्टल को लॉन्च किया। इस पोर्टल को भारत टेलीकॉम कार्यक्रम (Bharat Telecom 2024) में लॉन्च किया गया। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद क्वांटम इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट और 6G रिसर्च को लेकर मदद मिलेगी। यह पोर्टल एक स्टॉप सॉल्यूशन होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Bharat 5G Portal: दूरसंचार विभाग ने भारत 5G पोर्टल लॉन्च किया है। दूरसंचार विभाग के सेक्रेटरी डॉक्टर नीरज मित्तल ने भारत 5G पोर्टल को लॉन्च किया।
इस पोर्टल को भारत टेलीकॉम कार्यक्रम (Bharat Telecom 2024) में लॉन्च किया गया। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद क्वांटम, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट और 6G रिसर्च को लेकर मदद मिलेगी।
क्वांटम, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट जैसे कामों को बनाएगा आसान
आसान भाषा में समझें तो भारत 5G पोर्टल को क्वांटम, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट, 5G और 6G रिसर्च जैसे कामों के लिए यह पोर्टल एक स्टॉप सॉल्यूशन होगा।इसमें पैनआईआईटी यूएसए के सहयोग से फ्यूचर टेक-एक्सपर्ट्स पंजीकरण पोर्टल भी शामिल है। इस पोर्टल का उद्देश्य भारतीय दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करना है।
इस पोर्टल का उद्देश्य भारत की 5G क्षमताओं को बढ़ावा देना, दूरसंचार क्षेत्र के भीतर इनोवेशन, सहयोग और ज्ञान को आपस में बांटना है।