Move to Jagran APP

BSNL यूजर्स की मौज! मिलेगा फास्ट इंटरनेट का मजा, बड़ा आसान है 4G सिम एक्टिव करने का तरीका

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द अपनी 4G सेवाएं पूरे देश में शुरू करने वाला है। कंपनी अब तक 25 हजार साइट पर 4G इंस्टॉल कर चुकी है। कंपनी का फोकस साल के अंत तक पूरे देश में 4G सेवा बहाल करने पर है। बीएसएनएल ने अपने 4जी सिम की डिलिवरी भी शुरू कर दी है। इस 4जी सिम को यूजर्स घर बैठे एक्टिव कर सकते हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 07 Nov 2024 10:05 PM (IST)
Hero Image
बीएसएनल देशभर में जल्द अपनी 4G सेवाएं शुरू करेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इन दिनों अपनी 4G सर्विस के विस्तार पर तेजी से काम कर रहा है। बीएसएनल देशभर में अब तक 37 हजार से ज्यादा साइट में 4G को शुरू कर चुकी है। कंपनी पूरे देश में करीब एक लाख से ज्यादा टावर लगाकर यूजर्स को 4G से कनेक्ट करने पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि वह इस सात तक बचे हुए 63 हजार 4G मोबाइल टावर लगाकर देशभर में अपनी 4जी सेवाओं शुरू करेगा।

अगर आप भी बीएसएनएल की टेलीकॉम सर्विस का लाभ उठाने चाहते हैं तो इसकी सिम बाजार, नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कुछ शहरों में बीएसएनएल सिम की होम डिलीवरी भी करवा रहा है। कंपनी ने जुलाई महीने में आंध्र प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा नए कनेक्शन जोड़े हैं।

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) के कुछ महीने पहले ही अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद कई लोग बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं। अगर आप बीएसएनएस सिम का नेटवर्क यूज करना चाह रहे हैं तो नई सिम को घर पर खुद ही एक्टिवेट कर सकते हैं।

नई BSNL सिम एक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में BSNL SIM कार्ड को लगाना है।

स्टेप 2: सिम लगाने के बाद फोन रिस्टार्ट करें और नेटवर्क सिग्नल दिखने का इंतजार करें।

स्टेप 3: एक बार जैसे ही आपको नेटवर्क सिग्नल दिखने लगे तो आपको फोन एप ओपन करनी है।

स्टेप 4: अब आपको 1507 नंपर डायल कर आइडेंटिफिकेशन वेरिफाई करवानी है।

स्टेप 5: एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्प्लीट हो जाने के बाद आपकी बीएसएनएल सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

स्टेप 6: अब आपको इंटरनेट सेटिंग को लेकर मैसेज आएगा, जिन्हें सेव कर आपके फोन में 4G नेटवर्क यूज कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: BSNL छुड़ाएगा Jio के पसीने, सस्ते रिचार्ज के बाद अब किफायती फोन ला रही सरकारी कंपनी

4G फीचर फोन भी लाया बीएसएनएल

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने कार्बन मोबाइल के साथ पार्टनरशिप में फीचर फोन भी पेश किया है। कंपनी अपने नेटवर्क को लगातार अपग्रेड करने पर काम कर रही है। बीएसएनएल के ग्राहक ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र से हैं। यही कारण है कि कंपनी ने कार्बन मोबाइल के साथ मिलकर फीचर फोन लेकर आई है। ऐसा कर कंपनी के ग्राहकों को 4जी सेवा के लिए महंगा स्मार्टफोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।