Flipkart Big Billion Days: 50000 रुपये से कम में कैसे खरीदें iPhone 16; जानें ऑफर की फुल डिटेल
Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 16 पर शानदार ऑफर मिल रहा है। बैंक ऑफर और डिस्काउंट के साथ इसे 50000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। iPhone 16 प्रो और प्रो मैक्स पर भी छूट उपलब्ध है। यह सेल फ्लिपकार्ट ब्लैक मेंबर्स के लिए 22 सितंबर से शुरू हो रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सीजन सेल Big Billion Days के दौरान iPhone 16 पर जबरदस्त डील मिल रही है। पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 को बैंक ऑफर और डिस्काउंट के साथ 50000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल के स्मार्टफोन डील माइक्रोसाइट पर iPhone 16 को 51,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। यहां हम आपको सेल ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 16 सेल ऑफर्स
Flipkart की फेस्टिव सीजन सेल के दौरान iPhone 16 पर बॉयर्स को Flipkart Axis Bank के कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (3,653 रुपये तक) और Flipkart SBI कार्ड पर (2,600 रुपये तक) का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर एडिशनल डिस्काउंट भी दे रहा है। अगर आप iPhone 15 एक्सचेंज करने पर 27,000 रुपये और iPhone 14 पर 24,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 16 को कंपनी ने 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। iPhone 17 लॉन्च के बाद इसकी कीमत में कंपनी ने कटौती की है। सेल क दौरान फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर और भी ऑफर दे रही है, जिसके बाद इसे 50 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
50 हजार रुपये से कम में कैसे मिलेगा iPhone 16
अगर आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन 16 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट की ब्लैक मैंबरशिप के साथ इसे 22 सितंबर को ही खरीद लें। इसके साथ ही पार्टनर बैंक के कार्ड से ही पेमेंट करें। पिछले कुछ सालों से फ्लिपकार्ट पर सेल के पहले दिन बाद आईफोन लाइनअप की कीमत बढ़ाने को लेकर आलोचनाएं होती रही हैं।
iPhone 16 Pro सीरीज पर भी मिल रहा डिस्काउंट
Flipkart की फेस्विट सीजन सेल के दौरान iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। माइक्रो साइट पर iPhone 16 Pro को 74999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद कीमत घटकर 69,999 रुपये हो जाती है।
iPhone 16 Pro Max की सेल प्राइज 94,999 रुपये है। इस पर भी 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। यानी इसे 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
iPhone 16 लाइनअप की खूबियां
विशेषता | iPhone 16 | iPhone 16 Pro | iPhone 16 Pro Max |
---|---|---|---|
डिस्प्ले | 6.1 इंच, Super Retina XDR OLED | 6.3 इंच, 120Hz LTPO Super Retina XDR OLED | 6.9 इंच, 120Hz LTPO Super Retina XDR OLED |
प्रोसेसर | Apple A18 | Apple A18 Pro | Apple A18 Pro |
कैमरा | 48 MP (वाइड) + 12 MP (अल्ट्रावाइड) | 48 MP (वाइड) + 12 MP (टेलीफोटो, 5x ज़ूम) + 48 MP (अल्ट्रावाइड) | 48 MP (वाइड) + 12 MP (टेलीफोटो, 5x ज़ूम) + 48 MP (अल्ट्रावाइड) |
बॉडी | एल्यूमीनियम फ्रेम | टाइटेनियम फ्रेम | टाइटेनियम फ्रेम |
पोर्ट | USB Type-C 2.0 | USB Type-C 3.2 Gen 2 | USB Type-C 3.2 Gen 2 |
सेल प्राइसिंग | 51,999 रुपये | 74,999 रुपये | 94,999 रुपये |
यह भी पढ़ें- भारत से सस्ता इन देशों में मिलेगा iPhone 17, जानिए कहां कितनी है लेटेस्ट आईफोन की कीमत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।