Move to Jagran APP

Red Magic 9S Pro का ग्लोबल लॉन्च हुआ कन्फर्म, गेमिंग लैपटॉप के साथ 16 जुलाई को दे रहा दस्तक

माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि Red Magic 9S Pro के ग्लोबल मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 लीडिंग वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा नए स्मार्टफोन के साथ ब्रांड वैश्विक बाजार में अपने हाल ही में लॉन्च किए गए Red Magic Titan 16 लैपटॉप को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसे 16 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Fri, 05 Jul 2024 08:30 PM (IST)
सीरीज के ग्लोबली लॉन्च होने को लेकर भी जानकारी मिली है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेड मैजिक ने हाल ही में चीन में Red Magic 9S Pro और 9S Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें ओवरक्लॉक्ड Snapdragon 8 Gen 3 SoC, नया ICE 13.5 कूलिंग सिस्टम और गेमिंग में मदद करने के लिए AI फीचर दिए गए हैं। अब सीरीज के ग्लोबली लॉन्च होने को लेकर भी जानकारी मिली है। यह सीरीज वैश्विक स्तर 16 जुलाई को दस्तक देने वाली है।

RED MAGIC 9S Pro सीरीज

माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि Red Magic 9S Pro के ग्लोबल मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 लीडिंग वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा, नए स्मार्टफोन के साथ ब्रांड वैश्विक बाजार में अपने हाल ही में लॉन्च किए गए Red Magic Titan 16 लैपटॉप को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

Red Magic 9S Pro स्पेसिफिकेशन

Red Magic 9S Pro में 6.8 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2480 x 1116 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह 10-बिट कलर डेप्थ को सपोर्ट करता है, DCI-P3 कलर गैमट का 100% कवर करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। डिस्प्ले में DC डिमिंग और 21600Hz PWM डिमिंग भी शामिल है।

रेड मैजिक 9एस प्रो प्लस

फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन और एड्रेनो 750 GPU द्वारा संचालित है। यह 12GB, 16GB, या 24GB LPDDR5X रैम के मेमोरी ऑप्शन और 256GB, 512GB, या 1TB UFS 4.0 के स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है।

रेड मैजिक 9एस प्रो एंड्रॉइड 14 पर रेडमैजिक OS 9.5 के साथ चलता है और डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है।

इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर (Samsung GN5), 50MP का 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा 16MP का अंडर-डिस्प्ले यूनिट है।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, DTSULTRA के साथ डुअल 1115K स्पीकर और तीन माइक्रोफोन भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस 5G NSA/SA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS (L1/L5), यूएसबी टाइप-C और NFC को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें- Airtel Data Breach: 37 करोड़ से अधिक यूजर्स के डेटा ब्रीच से एयरटेल ने किया इंकार, कहा- कंपनी को बदनाम करने की साजिश