Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi लाया 6,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन और शानदार कैमरा भी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    Redmi ने चीन में Redmi 15R 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह अलग-अलग रंग और रैम विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6300 चिपसेट 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इसमें 6.9 इंच डिस्प्ले और 13MP कैमरा भी है। Redmi 15R 5G धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

    Hero Image
    Redmi लाया 6,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी ने चीन में अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Redmi 15R 5G के नाम से पेश किया है। यह नया हैंडसेट चार अलग-अलग कलर ऑप्शन और 5 अलग अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। रेडमी के इस डिवाइस में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6300 चिपसेट मिल जाता है। साथ ही इस फोन में आपको 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज भी मिल रही है। इसके अलावा भी फोन में कई शानदार फीचर्स हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 15R 5G की कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो रेडमी के इस डिवाइस की शुरुआती कीमत CNY 1,099 यानी लगभग 13,000 रुपये है जिसमें आपको फोन का 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। साथ ही इस डिवाइस में आपको 6GB + 128GB वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत CNY 1,599 यानी लगभग 19,000 रुपये, 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,699 यानी लगभग 23,000 रुपये, 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,899 लगभग 25,000 रुपये और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमतें CNY 2,299 यानी लगभग 28,000 रुपये है।

    Redmi 15R 5G के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को 6.9-इंच का बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया है जिसमें आपको 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 240Hz तक का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। साथ ही फोन में 810 nits तक की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। साथ ही डिवाइस में Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 मिलता है। डिस्प्ले ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी ऑफर कर रही है।

    पावरफुल प्रोसेसर

    फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6300 चिपसेट भी मिल रहा है जिसके साथ 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज मिल रहा है। डिवाइस के बैक में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सामने की तरफ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    6,000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग

    Redmi 15R 5G में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/a, ब्लूटूथ 5.4 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल डिस्टेंस सेंसर और वाइब्रेशन मोटर शामिल हैं। यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग प्राप्त है। इसके अलावा फोन ने 6,000mAh बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Redmi 15 5G Review: 7000mAh बैटरी वाला ये 5G फोन कितना दमदार? 6.9 इंच की स्क्रीन और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी