एक बार में 3 महीने की छुट्टी, Reliance Jio का ओटीटी वाला किफायती प्लान
जियो का तीन महीने वाला किफायती प्लान तलाश रहे हैं तो आपके लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला 1049 रुपये का प्लान अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी और डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद अनलिमिटेड नेट चलाने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 1299 रुपये वाला प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो की तरफ से कई किफायती प्लान पेश किए जाते हैं। जियो का एक ऐसा प्लान भी है, जो लगभग तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कॉलिंग, डेटा और ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। इस प्लान को एक्टिव करने के बाद आप पूरे तीन महीने के लिए टेंशन फ्री हो सकते हैं। अच्छी बात है कि इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। इस प्रीपेड प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं और कौन-से ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। सब यहां बता रहे हैं।
जियो का 3 महीने वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली डेटा पैक खत्म हो जाने के बाद 64 Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड 5G डेटा लाभ मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
- इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1049 रुपये है।
- प्लान में कुल 168GB डेटा रोलआउट किया जाता है।
- इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं।
- यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन करने की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें- महीने भर मोबाइल रिचार्ज की हो जाएगी छुट्टी, 250 रुपये से कम में आता है ये Jio प्लान
ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
इसमें सोनी लिव, जी5, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है, जो बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्त होना चाहते हैं।