Upcoming phones in November 2024: ROG Phone 9, Oppo Find X8 और Realme GT 7 Pro जैसे धाकड़ स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए हर महीने अलग-अलग रेंज और फीचर्स के साथ नए फोन लॉन्च करते रहती हैं। नवंबर महीने में भी कई बड़े ब्रांड के धाकड़ फोन लॉन्च होने हैं। इनमें से ज्यादातर फोन क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ ग्लोबल और इंडियन मार्केट में एंट्री करेंगे। इनमें OnePlus Xiaomi ASUS Oppo iQOO और Vivo जैसी कंपनियां शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में कंपनियों के जबरदस्त कॉम्पीटिशन है। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं। नवंबर में भी कंपनियों के बीच नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ है। इस रेस में सबसे पहले Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड जैसे Xiaomi, ASUS, Oppo, iQOO और Vivo भी अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं।
स्मार्टफोन्स के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने कुछ हफ्तों पहल ही अपना पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लॉन्च किया है। अब इस प्रोसेसर के साथ कंपनियां अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। ऐसे में नवंबर में हमें कई दमदार प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। यहां हम आपको नवंबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Realme GT 7 Pro
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम के पावरफुल Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह फोन टाइटेनियम और व्हाइट कलर ऑप्शन में एविएशन ग्रेड एलूमिनियम के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में एआई फीचर्स भी मिलेंगे। इस फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6.78-इंच का Eco² OLED Plus डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स तक की है। इसके साथ ही डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 2600Hz है। रियलमी के इस फोन में 6500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग जाएगी। इसके साथ ही फोन में एडवांस कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
ASUS ROG Phone 9
गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए 19 नवंबर को ASUS ROG Phone 9 स्मार्टफोन लॉन्च होना है। आसुस के इस फोन में 6.78-इंच का फुल-HD+ Samsung Flexible LTPO AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन Snapdragon 8 Elite SoC के साथ आएगा, जो 16GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ रिलीज होगा। कैमरा की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony Lytia 700 होगा। इसके साथ ही फोन में 5800mAh की बैटरी के साथ 65W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।OnePlus 13
OnePlus होम मार्केट चीन में 31 नंवबर को OnePlus 13 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस फोन में 6.8-इंच का BOE X2 LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स है। वनप्लस के इस फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP LYT-808 सेंसर है, जिसके साथ 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलेगा।