WhatsApp पर रोलआउट हो रहा एक नया फीचर! अब आपके 'Favorite Contact' लिस्ट में टॉप पर आएंगे नजर
मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए वॉट्सऐप के नए फीचर को रोलआउट किए जाने की जानकारी दी है। वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैटिंग ऐप पर अपने खास लोगों को Favorites कैटेगरी में ऐड में कर सकेंगे। नया फीचर फेवरेट टैब के साथ काम करेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही जारी हुआ है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए वॉट्सऐप के नए फीचर को रोलआउट किए जाने की जानकारी दी है। वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैटिंग ऐप पर अपने खास लोगों को Favorites कैटेगरी में ऐड में कर सकेंगे।
Favorites On WhatsApp फीचर क्या है?
दरअसल, वॉट्सऐप अपने यूजर्स को सुविधा दे रहा है कि वह अपने लंबी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उन लोगों को चुने, जो उसके लिए खास हैं। यूजर अपने पैरेंट्स, लाइफ पार्टनर, दोस्तों को इस कैटेगरी में ऐड कर सकता है।
it’s okay to play favorites 😏
easily find the people you talk to most at the top of your calls tab and filter for them in chats by adding them to your Favorites pic.twitter.com/EAUh05IkQp
— WhatsApp (@WhatsApp) July 16, 2024
एक बार किसी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को फेवरेट कैटेगरी में ऐड कर लिया जाएगा तो वे वॉट्सऐप चैट और कॉलिंग दोनों ही टैब के साथ इन कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट में टॉप पर पाएंगे।
Favorites On WhatsApp फीचर कैसे करें इस्तेमाल
Favorites On WhatsApp फीचर को वॉट्सऐप ओपन करने पर All, Unread, Groups के साथ नए टैब Favorites के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें, अभी यह फीचर कंपनी की ओर से रोलआउट किया जा रहा है, ऐसे में हो सकता है कि आपको अपने वॉट्सऐप पर नया Favorites टैब कुछ समय बाद नजर आए।हालांकि, वॉट्सऐप की ओर से Favorites On WhatsApp फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका पहले ही बता दिया गया है। एक बार अगर आप Favorites टैब को ऐप में पा लेते हैं तो फीचर वॉट्सऐप सेटिंग्स से मैनेज किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Mobile Data बचाने के लिए WhatsApp में फटाफट ऑन करें ये सेटिंग, नेट बचाने में काम आएगी ट्रिकSettings > Favorites > Add to Favorites
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक कर Settings पर आना होगा।
- अब Favorites ऑप्शन नजर आने पर, इस पर टैप करना होगा।
- यहां Add to Favorites ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब कॉन्टैक्ट लिस्ट में अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं।