Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi के इस शानदार फोन को करीब 26 हजार में खरीदने का मौका, मिलते हैं 50MP के दो कैमरे

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 03:00 PM (IST)

    Xiaomi 14 Civi Amazon पर कीमत में अब बहुत बड़ी कटौती के साथ मिल रहा है, जिससे ये एक प्रीमियम फोन को कम दाम में लेने का बढ़िया मौका बन जाता है। फोन में शानदार डिजाइन, दमदार कैमरा और हाई-क्वालिटी डिस्प्ले मिलता है। इस ऑफर में बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी है। आइए जानते हैं पूरी डील। 

    Hero Image

    Xiaomi 14 Civi पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi 14 Civi अब Amazon पर 16 हजार रुपये से ज्यादा के बड़े डिस्काउंट में उपलब्ध है, जिससे ये उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाता है जो प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को ज्यादा एक्सेसिबल प्राइस में लेना चाहते हैं। Xiaomi 14 Civi को खास बनाता है इसका यूनिक डिजाइन, शानदार डिस्प्ले, अच्छी परफॉर्मेंस और वर्सटाइल कैमरा सिस्टम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौर करने वाली बात ये है कि ऐसे डील ज्यादा समय तक नहीं रहती, इसलिए अगर आप इंट्रेस्टेड हैं तो जल्दी लेना अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं Xiaomi 14 Civi पर मिल रही डील के बारे में।

    Xiaomi 14 Civi पर ये है डील

    Xiaomi 14 Civi को भारत में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब Amazon पर ये सिर्फ 26,249 रुपये में उपलब्ध है। इसका मतलब ये है कि ई-कॉमर्स कंपनी डिवाइस पर फ्लैट 16,750 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, यहां कुछ बैंक ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। कस्टमर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके कीमत को और भी कम कर सकते हैं। ग्राहकों को फोन पर EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं।

    Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Xiaomi 14 Civi में 6.55-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन है। डिस्प्ले HDR10+, Dolby Vision, 68-बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। ड्यूरेबिलिटी के लिए, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन है। फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 4,700mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Xiaomi 14 Civi में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है- जिसमें PDAF और OIS के साथ 50MP मेन सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट में, फोन में दो 32MP सेल्फी कैमरे दिए मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं नया एयर प्यूरीफायर, ये हैं 5000 रुपये के अंदर के बेस्ट ऑप्शन