Move to Jagran APP

Year Ender 2020: 12,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जिनमें मिलेगी 6000mAh की बैटरी

स्मार्टफोन को इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि अब लोगों को बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की जरूरत होती है ताकि उन्हें बार-बार चार्ज न करना पड़े। ऐसे में हम आपके लिए साल 2020 में लाॅन्च हुए 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Renu YadavEdited By: Updated: Sun, 27 Dec 2020 07:55 AM (IST)
Hero Image
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन में यदि बड़ी बैटरी होगी तो वह सिंगल चार्ज में वह बैकअप प्रदान करेगा और बार-बार चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साल 2020 में भी कई ऐसे स्मार्टफोन ने बाजार में दस्तक दी है जिनमें 6000mAh की बैटरी क्षमता दी गई है। इनमें भी आपको 12,000 से कम कीमत वाले कई स्मार्टफोन उपलब्ध हो जाएंगे। यहां हम 6000mAh की बैटरी वाले ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनमें आप बिना रूके गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। 

Xiaomi Redmi 9 Power

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है और इसमें यूजर्स 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन पिछले दिनों ही भारत में लाॅन्च किया गया है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। 

Realme Narzo 20

Realme Narzo 20 को इसी साल भारतीय बाजार में उतारा गया है और इसकी कीमत 10,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि सिंगल चार्ज में आराम से एक दिन का बैकअप प्रदान करती है। इसमें 6.5 इंच का वाॅटरड्राॅप नाॅच डिस्प्ले और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिए गए हैं। इसमें यूजर्स गेमिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं। 

Tecno Pova

इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज माॅडल की कीमत 11,999 रुपये है। यह भी 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ हाल ही में भारत में लाॅन्च हुआ है। MediaTeck Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किए गए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 13MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा 6.8 इंच का एचडी प्लस डाॅट इन डिस्प्ले मौजूद है। 

Moto G9 Power

Moto G9 Power को पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में लाॅन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की 11,999 रुपये है और यह दो कलर वेरिएंट में आता है। इसमें 6000mAh की लंबी बैटरी क्षमता के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इस स्मार्टफोन को ई-काॅमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।