Move to Jagran APP

French Open 2024: जोकोविच ने सीधे सेटों में हासिल की जीत, लेकिन फिर भी नहीं हैं खुश, जानिए क्या है वजह

सर्विया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के लिए 2024 सत्र आशा के मुताबिक नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद उनकी नजरें 25 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बनने पर टिकी हैं। जोकोविक रोलां गैरो पर तीन बार के विजेता हैं और अपनी नंबर एक रैंकिंग बचाने के लिए उन्हें एक बार फिर फाइनल में जगह बनानी होगी।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Wed, 29 May 2024 11:18 PM (IST)
नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में बनाई जगह

एपी, पेरिस। सर्बिया के नोवाक जोकोविक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद मंगलवार को पियरे ह्यूजेस हर्बर्ट को सीधे सेटों में हराकर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक ने फ्रांस के ह्यूजेस हर्बर्ट को 6-4, 7-6, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

जोकोविक ने कहा, 'मैं काफी रोमांचित नहीं होना चाहता। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा और ठोस प्रदर्शन था। बेशक, मैं बेहतर कर सकता था, मुझे लगता है कि रिटर्न करते हुए मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता था लेकिन काफी अच्छी सर्विस करने के लिए हर्बर्ट भी श्रेय जाता है।'

यह भी पढ़ें- 'मैं तुझे कुछ होने नहीं दूंगा...', 21 सेकेंड में MS Dhoni ने अपने फैन को लड़ने की दी हिम्‍मत, माही ने जिंदगी बचाने की उठाई जिम्मेदारी

25वें ग्रैंड स्लैम पर नजरें

जोकोविक के लिए 2024 सत्र आशा के मुताबिक नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद उनकी नजरें 25 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बनने पर टिकी हैं। जोकोविक रोलां गैरो पर तीन बार के विजेता हैं और अपनी नंबर एक रैंकिंग बचाने के लिए उन्हें एक बार फिर फाइनल में जगह बनानी होगी। लेकिन पेरिस आने से पहले इस वर्ष वह किसी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंचे हैं। इस दौरान उन्हें तीन बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जोकोविक दूसरे दौर में स्पेन के 63वें नंबर के खिलाड़ी राबर्टो कारबेलास बेइना से भिड़ेंगे।

नडाल बाहर

जोकोविच के लिए इस साल ये टूर्नामेंट जीतना आसान हो सकता है क्योंकि क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले और सबसे ज्यादा बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले राफेल नडाल पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए। ये पहली बार है जब नडाल को इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार मिली हो। उन्हें जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव ने हराया।

यह भी पढ़ें- इंग्‍लैंड की Lesbian क्रिकेटर ने शतक ठोककर अपनी एनिवर्सरी को बनाया स्‍पेशल, दिग्‍गज ऑलराउंडर ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड