Move to Jagran APP

Andy Murray Retirement: 'टेनिस मुझे कभी पसंद नहीं आया', एंडी मरे ने लिया ऐसा संन्यास, जिसे देख दुनिया रह गई दंग

Andy Murray टेनिस के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे ने 1 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में खेले गए डबल्स मैच में मिली हार के बाद संन्यास का एलान किया। उन्होंने अपने एक्स पर एक हैरान कर देने वाला ट्वीट लिखा। एंडी ने लिखा कि उन्हें टेनिस कभी पंसद नहीं आया। टेनिस से संन्यास लेने के बाद एंडी मरे ने अपने एक्स अकाउंट की बायो को भी बदल दिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 02 Aug 2024 12:17 PM (IST)
Hero Image
Andy Murray Retirement: एंडी मरे का रिटायरमेंट पोस्ट जमकर हो रहा वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Andy Murray Retirement। खेल जगत में अबतक कई स्टार्स को संन्यास का एलान करते हुए देखा गया है। कुछ स्टार्स कम शब्दों में करियर को अलविदा कहते हैं, तो कुछ लंबा पोस्ट शेयर करते हुए नजर आते है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा रिटायरमेंट का एलान लिया गया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

हम बात कर रहे हैं टेनिस स्टार खिलाड़ी एंडी मरे की, जिन्होंने 1 अगस्त, 2024 को पेरिस ओलंपिक्स में डबल्स मुकाबले के बाद टेनिस से संन्यास की पुष्टि की।

एंडी मरे ने संन्यास का एलान करते हुए एक्स पर लिखा कि उन्हें टेनिस कभी पसंद नहीं आया। उनके इस बयान से हर कोई हैरान है, क्योंकि उन्होंने टेनिस में ही अपना करियर बनाया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Andy Murray Retirement: एंडी मरे का रिटायरमेंट पोस्ट जमकर हो रहा वायरल

दरअसल, पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस प्लेयर एंडी मरे का हैरान कर देने वाला संन्यास का ट्वीट अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्रिटिश स्टार ने 1 अगस्त, 2024 को पेरिस ओलंपिक्स में अपने टेनिस करियर को अलविदा कहा। एंडी मरे और उनके पार्टनर डैन इवांस को ओलंपिक क्वार्टर-फाइनल में रोलैंड गैरोस पर टेलर फ्रिट्ज और टॉमी पॉल के खिलाफ 6-2, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद एंडी ने एक्स पर संन्यास का एलान किया। हालांकि, पेरिस ओलंपिक्स के बाद टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा का सिंगल इवेंट में खत्‍म हुआ सफर, जापान की मिउ हिरानो से मिली एकतरफा हार

37 साल के एंडी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के साथ शानदार विदाई दी। उनके ट्वीट को देख फैंस हैरान रह गए। उन्होंने लिखा कि उन्हें वैसे भी टेनिस पसंद नहीं था। हालांकि, ये एंडी ने मजाकिया अंदाज में कहा, लेकिन हर कोई इससे हैरान रह गया है।

Andy Murray का करियर

बता दें कि एंडी मरे ने साल 2016 में रियो ओलंपिक में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। उन्होंने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराया था।

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: चीन के वर्ल्‍ड नंबर-1 टेबल टेनिस खिलाड़ी वांग चुकिन की करारी हार, रैकेट टूटने के कारण हुए शर्मसार

इसके साथ ही मरे 2 ओलंपिक एकल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने साल 2013 और 2016 में दो विंबलडन खिताब भी जीते थे। लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेनिस को अलविदा कह दिया हैं।