Move to Jagran APP

French Open 2024: 39 की उम्र में स्‍टेन वावरिंका ने बिखेरा जलवा, ब्रिटेन के एंडी मरे को एकतरफा अंदाज में रौंदा

39 साल के स्‍टेन वावरिंका ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ब्रिटेन के एंडी मरे को हरा दिया। वावरिंका की मरे के विरुद्ध 23 मुकाबलों में यह 10वीं जीत है। दोनों पहली बार 2005 में भिड़े थे। वावरिंका ने मरे को एकतरफा अंदाज में 6-4 6-4 6-2 से हराया। जानिक सिनर ने अमेरिकी क्रिस्टोफर यूबैंक्स को 6-3 6-3 6-4 से हराया।

By Agency Edited By: Abhishek Nigam Mon, 27 May 2024 06:36 PM (IST)
स्‍टेन वावरिंका ने एंडी मरे को पहले दौर में हराया (Pic Credit - Roland Garros X)

एपी, पेरिस। स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टेन वावरिंका ने एंडी मरे को फ्रेंच ओपन के पहले दौर के मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-2 से हराया। वावरिंका की मरे के विरुद्ध 23 मुकाबलों में यह 10वीं जीत है। दोनों पहली बार 2005 में भिड़े थे।

39 वर्ष के वावरिंका 1980 के बाद से क्ले-कोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मैच जीतने वाले इस उम्र के तीसरे खिलाड़ी हैं। मरे अभी 37 वर्ष के हुए हैं और पेरिस में 2000 के बाद से दो उम्रदराज खिलाड़‍ियों के बीच यह दूसरा मुकाबला था।

वावरिंका ने मैच के बाद कहा, ''निश्चित तौर पर यह जीत बहुत खास है। हम करियर के अंत के करीब पहुंच रहे हैं। हम एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।'''

अन्य पुरुष ड्रॉ में इटली के विश्व नंबर दो जानिक सिनर ने सोमवार को फ्रेंच ओपन के पहले दौर में अमेरिकी क्रिस्टोफर यूबैंक्स को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया। ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सिनर चोट के कारण रोम मास्टर्स से चूक गए थे, लेकिन रोलां गैरो में फार्म में वापस आ गए और यूबैंक्स लगातार दूसरे वर्ष पहली बाधा को पार करने में कामयाब रहे। सिनर अगले दौर में फ्रांसीसी वाइल्ड कार्ड रिचर्ड गैस्केट से भिड़ेंगे।