सोने की चेन और जेवर पहने हैं तो संभालकर ऑटो में बैठें, महिलाओं का गैंग कर देता है सब पार, सिपाही हुई शिकार
कन्नौज में तैनात महिला सिपाही प्रियंका ऑटो गैंग की शिकार हो गईं। 31 अक्टूबर को वह अपनी सास और बच्चों के साथ घर आ रही थीं, तभी बिजलीघर से भगवान टाकीज के बीच ऑटो में बैठी महिलाओं ने उनके गले से 15 ग्राम की चेन चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। कन्नौज में तैनात ताजगंज के गोबर चौकी क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाही ऑटो गैंग की महिलाओं का शिकार बन गई। पीड़िता प्रियंका ने बताया कि 31 अक्टूबर को वह पांच दिनों का अवकाश लेकर अपनी सास और बच्चों के साथ घर आ रही थी।
ऑटो में तीन महिलाएं और बच्चे पहले से थे सवार
बिजलीघर से ऑटो में बैठकर भगवान टाकीज चौराहे पर उतरी थी। ऑटो में तीन महिलाएं और एक 11 वर्ष की बच्ची पहले से बैठी थी। बच्ची बार-बार उनके पैर पर पैर रखकर ध्यान भटका रही थी। उनके ऑटो से उतरते ही महिलाएं भी तुरंत भाग गईं। आगे बढ़ते ही देखा तो उनके गले में पहनी हुई 15 ग्राम की चेन गायब थी।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत नीरज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख आरोपित महिलाओं की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।