आगरा से अहमदाबाद के लिए चलेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें, रेलवे ने शेड्यूल भी किया जारी; पढ़ें कौन-सी ट्रेन कब चलेगी
अहमदाबाद के लिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आगरा से तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पहली ट्रेन 16 नवंबर से आगरा छावनी से चलेगी। इसके अलावा भागलपुर और आनंद विहार के बीच भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा मंडल के सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
जागरण संवाददाता, आगरा। अहमदाबाद के लिए संचालित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे चार जोड़ी ट्रेनें चलने जा रही हैं। इसमें आगरा से तीन जोड़ी और एक जोड़ी ट्रेन कानपुर से चलेगी। गुरुवार को रेलवे ने ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया। यह पहला मौका है जब आगरा से इतनी अधिक ट्रेनें अहमदाबाद के लिए चलेंगी।
कब कौन सी चलेगी ट्रेन
- पहली साप्ताहिक ट्रेन आगरा छावनी से 16 नवंबर से 14 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। अहमदाबाद से 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
- दूसरी साप्ताहिक ट्रेन आगरा छावनी से 20 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। अहमदाबाद से यह ट्रेन 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
- तीसरी साप्ताहिक ट्रेन आगरा छावनी से 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। अहमदाबाद से यह ट्रेन 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
- कानपुर से अहमदाबाद के लिए 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और अहमदाबाद से कानपुर के लिए 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
विशेष ट्रेनों का संचालन
भागलपुर से आनंद विहार के लिए नौ और 10 नवंबर को विशेष ट्रेन, 10 और 11 नवंबर को आनंद विहार नई दिल्ली से भागलपुर के लिए विशेष ट्रेन का संचालन होगा।
क्यूआर कोड से कर सकते हैं टिकट का भुगतान
आगरा : अगर आपके पास कैश नहीं है। टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्यूआर कोड से टिकट की धनराशि का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए रेल मंडल के सभी स्टेशनों में आनलाइन भुगतान के लिए 124 क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने बताया कि क्यूआर कोड का विकल्प मिलने से यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी।66 रेलवे स्टेशनों की 99 अनारक्षित टिकट खिड़कियों, रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली की 14 टिकट खिड़की सहित अन्य शामिल हैं। पांच नवंबर को मथुरा स्टेशन में 525 यात्रियों को 525 आरक्षित टिकट जारी हुए। यह 1.49 लाख रुपये के थे। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि क्यूआर कोड से यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जाएगी।ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।