जज की गाड़ी का किया था पीछा, पुलिस ने 250 CCTV किए चेक- अब पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग की कार को लेकर ...
फर्रुखाबाद में ईसी एक्ट की विशेष अदालत के न्यायाधीश डा. अनिल कुमार सिंह 29 अक्टूबर को नोएडा जा रहे थे। खैर के गोमत चौराहा को पार करते ही सफेद रंग की बोलेरो (यूपी 81 7882) सवार पांच लोगों ने पीछा शुरू कर दिया। कई बार रास्ते में गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। कार सवार लोगों ने गालीगलौज की और हथियार तान दिया।
जासं, अलीगढ़ : न्यायिक अधिकारी की गाड़ी का पीछा करने वाले कुख्यात सुंदर भाटी गैंग की कार सीसीटीवी कैमरों में कहीं नजर नहीं आई है। न्यायिक अधिकारी द्वारा दी गई तस्वीर में भी कार पर कोई ऐसा निशान नहीं है, जिससे उसकी पहचान हो सके। कार के हुलिये के आधार पर पुलिस की तीन टीमें तलाश में जुटी हैं।
फर्रुखाबाद में ईसी एक्ट की विशेष अदालत के न्यायाधीश डा. अनिल कुमार सिंह 29 अक्टूबर को नोएडा जा रहे थे। खैर के गोमत चौराहा को पार करते ही सफेद रंग की बोलेरो (यूपी 81 7882) सवार पांच लोगों ने पीछा शुरू कर दिया। कई बार रास्ते में गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। कार सवार लोगों ने गालीगलौज की और हथियार तान दिया। जब न्यायिक अधिकारी ने सोफा पुलिस चौकी के सामने कार रोकी तो आरोपित यू-टर्न लेकर भाग गए।
न्यायिक अधिकारी ने गौतमबुद्धनगर न्यायालय में बतौर एडीजे तैनाती के दौरान सुंदर भाटी व उसके गिरोह के ऋषिपाल, सिंह राज, योगेश, विकास पंडित, कालू भाटी, दिनेश भाटी, अनूप भाटी, यतेंद्र चौधरी, सोनू, बौबी, सुरेंद्र पंडित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
उन्होंने संदेह जताया था कि इसी निर्णय का बदला लेने के लिए गिरोह ने उन पर हमला की कोशिश की। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एसपी देहात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि कैमरों में कार नजर नहीं आई है। उसके हुलिये के आधार पर तलाश की जा रही है। 7882 के आसपास वाले नंबरों को भी खंगाला जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।