Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News : अलीगढ़ की नवसृजित सात नई नगर पंचायतों में सवा नौ करोड़ से होंगे विकास कार्य, बजट मंजूर

    By Surjeet SinghEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 03:18 PM (IST)

    Aligarh News अलीगढ़ की सात नवसृजित नगर पंचायतों के विकास के लिए सवा नौ करोड़ का बजट मंजूर हो गया है। इस धनराशि ने 61 नए निर्माण कार्य कराए जाएंगे। 2017 के निकाय चुनाव के दौरान ये ग्राम पंचायतें थीं ।

    Hero Image
    शासन से सात नगर पंचायतों के लिए 9.15 करोड़ के बजट को मंजूरी मिल गई है।

    सुरजीत पुंढीर, अलीगढ़ । Aligarh News : निकाय चुनाव से पहले नवसृजित नगर पंचायतों में तेजी से विकास होगा। शासन से सात नगर पंचायतों के लिए 9.15 करोड़ के बजट को मंजूरी मिल गई है। इस धनराशि से 61 नए निर्माण कार्य कराए जाएंगे। स्थानीय स्तर पर इन विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें टप्पल नगर पंचायत में सबसे अधिक 2.09 करोड़ रुपये से तीन निर्माण कार्य होंगे। चंडौस के लिए सबसे कम 61 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति मिली है। इससे 10 निर्माण कार्य होंगे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में 19 नगरीय निकाय

    जिले में 19 नगरीय निकाय हैं। इनमें एक नगर निगम, दो नगर पालिका व 16 नगर पंचायत हैं। इनमें सात नगर पंचायत नवसृजित हैं। 2017 के निकाय चुनाव के दौरान ये ग्राम पंचायत थीं, लेकिन पहली बार इनमें निकाय चुनाव होना है। सरकार इन निकायों में विकास कार्यों को लेकर कमी नहीं छोड़ रही है। शासन ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू की है। इसके माध्यम से निकायों में सीवरेज, पेयजल, पार्किंग, सड़क, पार्क, नाला/नाली, सामुदायिक भवन (कल्याण मंडप), परिषदीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्ट्रीट लाइट, बाजार में जन सुविधाएं, चौराहों के सुंदरीकरण व बिजली क्षेत्र की आधारभूत संरचनाएं समेत अन्य काम होने हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने इस योजना के तहत विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजे थे। शासन से विकास कार्यों के लिए बजट को मंजूरी मिल गई है।

    इगलास के लिए 15 लाख रुपये

    सात नई नगर पंचायतों के गठन साथ इगलास नगर पंचायत का सीमा विस्तार हुआ है। इसमें चार नए वार्ड गठित हुए हैं। शासन ने सीमा विस्तार वाले क्षेत्र में दो कामों के लिए 15 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

    *Aligarh Municipal Election 2022 : अब तक जलाली नगर पंचायत को मिले 14 चेयरमैन, कांग्रेस के हाथ अभी भी खाली*

    निकाय, कार्यों की संख्या, बजट

    मडराक, 11, 1.48 करोड़ रुपये

    चंडौस, 10, 61.64 लाख रुपये

    टप्पल, 3, 2.09 करोड़ रुपये

    पिसावा, 7, 68.69 लाख रुपये

    गभाना, 14, 1.35 करोड़ रुपये

    बरौली, 9, 1.42 करोड़ रुपये

    जवां, 07, 1.52 करोड़ रुपये

    इनका कहना है

    मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत सात नई नगर पंचायतों में विकास कार्यों के लिए सरकार ने 9.15 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।

    - इंद्र विक्रम सिंह, डीएम