रसगुल्ले ने बरात में करा दिया बवाल, बराती और घराती आए आमने-सामने; पुलिस और पीएसी को संभालना पड़ा मोर्चा
Clash In Barat Aligarh Update रसगुल्ले को लेकर अलीगढ़ में एक शादी समारोह में जमकर हंगामा हुआ। लड़की पक्ष से जब एक युवती रसगुल्ले के स्टॉल पर पहुंची तो उसे रसगुल्ला नहीं दिया और उसके साथ अभद्रता की गई। जिसकी जानकारी होने पर दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस और पीएसी के जवानों ने हालात को संभाला।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। शादी समारोह में दुल्हन की तयेरी बहन को रसगुल्ले देने से मना करने पर रविवार रात बरातियों व घरातियों में जमकर लाठी-डंडे चले। कुर्सियां फेंकी गईं। इसके बाद पथराव हुआ। आरोप है कि फायरिंग भी की गई। लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई।
हालात इस कदर बिगड़ गए कि तीन थानों के पुलिस बल व पीएसी ने हालात पर काबू पाया और गेस्ट हाउस को खाली कराया। मारपीट में दोनों पक्षों के करीब 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस घटना के चलते युवती पक्ष ने रिश्ता तोड़ते हुए शादी से मना कर दिया। वहीं सोमवार देर रात युवती पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
गंगा देवी फॉर्म में चल रहा था कार्यक्रम
खैर के गांव एदलपुर निवासी कमल दास की बेटी डौली की शादी मदनलाल के बेटे दीपक के साथ तय हुई थी। लड़के पक्ष ने लड़की वालों से रुपये ले लिए और अपने स्तर से समारोह का आयोजन करवाया। रविवार को गंगा देवी फार्म हाउस में समारोह चल रहा था। दुल्हन पक्ष के 70-80 लोग पहुंच गए। रात में बरात के स्वागत की तैयारी चल रही थी। बराती और घराती नाश्ता कर रहे थे। 10 बजे दुल्हन की तयेरी विवाहित बहन रसगुल्ले के स्टाल पर पहुंची।घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मी।
कुछ युवकों ने की लड़की से अभद्रता
आरोप है कि वहां उन्हें रसगुल्ला नहीं दिया गया। कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी। उन पर मिठाई तक फेंक दी। इसे लेकर दुल्हन पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए और हलवाई को फटकारने लगे। इसी बीच दूल्हे पक्ष के लोग भी आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।