Khair Upchunav 2024: खैर को मिलेगा नया विधायक, 31 राउंड में पूरी होगी मतगणना; पढ़ें क्या है तैयारी
अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से धनीपुर मंडी परिसर में शुरू होगी। प्रत्याशियों के एजेंटों को सात बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। उन्हें केवल पेन और डायरी साथ लाने की अनुमति है जबकि मोबाइल फोन बीड़ी-सिगरेट पानी की बोतल जैसे अन्य सामान प्रतिबंधित रहेंगे। 31 राउंड में सभी 426 बूथों के वोट गिने जाएंगे।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान के बाद प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को धनीपुर मंडी परिसर में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। प्रत्याशियों के एजेंटों को सात बजे तक मतगना परिसर में पहुंचना होगा। ये लोग केवल पेन व डायरी ही अंदर ले जा सकेंगे।
मोबाइल फोन, बीडी-सिगरेट, पानी की बोतल समेत अन्य वस्तुओं व उपकरणों के प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रत्याशियों को एक-एक कैलकुलेटर प्रशासन उपलब्ध कराएगा। प्रशासन ने ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई हैं। 31 राउंड में विधानसभा क्षेत्र के सभी 426 बूथों के वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी। मत पत्रों की गिनती अलग टेबल पर होगी। दोपहर तक नया विधायक मिल जाएगा।
मतगणना के दिन सुबह छह बजे वीडियोग्राफी की निगरानी में धनीपुर मंडी परिसर में बने ईवीएम के स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा। प्रशासन ने इस कार्य की निगरानी के लिए प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया है। इसके बाद प्रत्याशियों के एजेंटों को प्रवेश मिलेगा। मंडी के गेट नंबर दो से एजेंट प्रवेश करेंगे। गेट नंबर एक से मतगणना कार्मिक घुसेंगे। सात बजे तक हर हाल में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) यानी सर्विस वोटों की गिनती होगी। इसके लिए अलग टेबल है। एक प्रत्याशी इस टेबल के लिए अपना एजेंट नियुक्ति कर सकता है। इस टेबल पर स्कैनर के माध्यम से वोटों को स्कैन कर स्वीकृत किया जाएगा। अन्य मतपत्रों की गिनती के लिए 14 टेबल अलग से हैं।
प्रत्याशी इसमें भी हर टेबल पर एजेंट नियुक्त कर सकता है। सवा आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम लाने के लिए कारिडोर तैयार किया गया है। एक राउंड में 14 बूथों की गिनती होगी। पूरे क्षेत्र में 426 बूथ हैं। 31 राउंड में दोपहर तक सभी वोटों की गिनती हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।