Move to Jagran APP

UPPCL: यूपी के इस जिले में शुरु हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का काम, अब प्रति यूनिट होगा हिसाब

यूपी में बिजली चोरी रोकने और प्रत्येक यूनिट खपत का हिसाब रखने के लिए UPPCL ने 30 हजार ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। अब तक 50 ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। आगामी तीन माह में सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। स्मार्ट मीटर के लग जाने के कई सारे फायदे होंगे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 18 Nov 2024 04:03 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। बिजली चोरी रोकने व प्रत्येक यूनिट खपत का हिसाब रखने के लिए पावर कारपोरेशन का 30 हजार ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने काम शुरू हुआ गया है। अब तक 50 ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आगामी तीन माह में सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा।

तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है। पहले चरण में फीडर, दूसरे चरण में ट्रांसफार्मर व तीसरे चरण में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिले में 41 उपकेंद्र हैं, यहां 156 फीडर संचालित हैं, इनसे जुड़े चार लाख 25 हजार उपभोक्ता हैं।

64 फीडरों पर लगाए गए स्मार्ट मीटर

टांडा, अकबरपुर, सेनपुर, अशरफपुर बरवां, आलापुर, जलालपुर, मालीपुर, भीटी उपकेंद्र के 64 फीडर पर स्मार्ट मीटर लगाया गया है। पावर कारपोरेशन बिजली चोरी रोकने के लिए अलर्ट है। हालांकि कुछ दिन पहले उपभोक्ताओं के विरोध पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था।

पावर कारपोरेशन स्मार्ट मीटर के फायदे बताने के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक कर रहा है। जिले के चार लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के घर पर ट्रांसफार्मर तथा फीडर पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने की जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन ने सरयू स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है। संस्था 500 घरों में स्मार्ट मीटर लगा चुकी हैं।

कंपनी के प्रभारी रौशन प्रभात ने बताया फीडर तथा 25 केवीए के ऊपर वाले ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ है। घर व दुकान में भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।

बिल में गड़बड़ी से मिलेगी निजात

ट्रांसफार्मर तथा फीडर एवं उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगने के बाद गलत बिल से निजात मिलेगी। उपभोक्ताओं के घर बिजली बिल मीटर रीडर का काम खत्म हो जाएगा। उपभोक्ता मीटर से बाईपास चलाएंगे तो बिजली बंद हो जाएगी। मीटर में लगा चिप भी ब्लाक होने की संभावना रहेगी।

अधिशासी अभियंता मीटर, संजय कुमार ने बताया-

25 केवीए से ऊपर सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा, अभियान प्रारंभ है। स्मार्ट मीटर के जरिए प्रत्येक यूनिट बिजली खपत का हिसाब रखा जाएगा। उपकेंद्र पर संचालित फीडर तथा उपभोक्ताओं के घर में भी मीटर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: यूपी के इस ज‍िले में गरजेगा योगी सरकार का बुलडोजर, आशि‍यानों का तोड़ने का नोट‍िस जारी; चेतावनी सुन रोनी लगी मह‍िलाएं

इसे भी पढ़ें: झांसी के NICU अग्निकांड में अब तक 12 नवजातों की मौत, प्रशासन ने कहा- दो की मौत बर्न इंजरी से नहीं बीमारी से हुई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।