Move to Jagran APP

UPPCL : यूपी के इन 73 गांवों में रह सकती है बत्ती गुल, रातभर लाइट नहीं आने से लोग परेशान- अफसरों ने बताई यह वजह

कसेरुआ नाम से यहां नया फीडर संचालित किया गया। अब इस फीडर से कसेरवा भिखारीपुर राजेपुर बैजूपुर शुक्ला पट्टी सहित 30 गांव को जोड़ा जाएगा। अवर अभियंता महेंद्र पटेल ने बताया कि फीडर संचालित करके आपूर्ति चालू कर दिया गया है। ओवरलोड की समस्या से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा। वहीं रातभर लाइट नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

By Abhishek Malviya Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 09 Sep 2024 06:27 PM (IST)
Hero Image
ओवरलोड के चलते आए दिन समस्या हो रही है।
संवाद सूत्र,अंबेडकरनगर। मानसून की बारिश न होने व गर्मी बढ़ने से जिला मुख्यालय समेत ग्रामीणांचल तक के विद्युत उपकेंद्र के फीडर 80 प्रतिशत ओवरलोड चल रहे। लोड बढ़ने पर इनकमिंग केबल, फीडर, ट्रांसफार्मर हाईटेंशन लाइन दाग रही हैं। रविवार रात्रि में ओवरलोड चलते भीटी तहसील के 73 गांव में रात भर बिजली गुल रही। भीषण गर्मी व उमस के बीच उपभोक्ताओं को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।

ओवरलोड के चलते हो रही समस्या, कब मिलेगी निजात?

कोटवा महमदपुर 132 केवीए ट्रांसमिशन केंद्र से महरुआ व भीटी दोनों सब स्टेशन पर आपूर्ति की जाती है। दोनों उपकेंद्रों से 73 गांवों के उपभोक्ता जुड़े हैं। यहां लगभग डेढ़ लाख आबादी निवास करती हैं। रविवार रात 10 बजे ट्रांसमिशन पर तैनात विद्युत कर्मियों ने ओवरलोड बढ़ने पर आपूर्ति बंद कर दिए। उपभोक्ताओं ने सोचा कि कहीं फाल्ट हुआ हाेगा अभी कुछ देर में आपूर्ति आ जाएगी, लेकिन रात भर बिजली गुल रहने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।

सोमवार सुबह आठ बजे आपूर्ति चालू हुई, तो उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। उपभोक्ता मनीष अग्रहरि, संदीप यादव, हरिओम चौबे, पवन भारती, गणेश अग्रहरि, सुरेश ने बताया कि रात्रि में बिजली काटने से घर में लगा इनवर्टर बैठ गया। गर्मी व मच्छर के प्रकोप से पूरी रात जागकर बितानी पड़ी। उपकेंद्र से जानकारी करना चाहा, लेकिन जिम्मेदार रात्रि में मोबाइल बंद होने से पता नहीं चल सका।

भीटी एसडीओ धर्मदेव प्रसाद ने बताया कि ओवरलोड से आपूर्ति बंद थी। जिला मुख्यालय अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र के कंपोजिट मेन फीडर तहसील तिराहा गायत्री मंदिर के निकट 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन का जंपर शार्ट कर दग गया, जिससे दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही।

वहीं सोमवार को अकबरपुर के वीआइपी फीडर के रगड़गंज, पुलिस लाइन, जिलाधिकारी आवास सहित जिला अस्पताल में भी दिन भर बिजली की आवाजाही लगी रही। मरैला, बेवाना,जमुनीपुर, कांशीराम इंजीनियरिंग कालेज, कटेहरी जाफरगंज, विद्युत उपकेंद्र ओवरलोड चल रहे हैं।

इन 30 गांव में बेहतर बिजली

बैरामपुर बरवां विद्युत उपकेंद्र पर पहितीपुर, शिवबाबा, बैरामपुर बरवां तीन फीडर संचालित थे। तीनों फीडर पर 20 हजार कनेक्शनों का भार था। इन फीडरों से अकबरपुर शहर के आधे भाग सहित 39 गांव में बिजली आपूर्ति की जाती थी। आए दिन उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ता था।

कसेरुआ नाम से यहां नया फीडर संचालित किया गया। अब इस फीडर से कसेरवा, भिखारीपुर, राजेपुर, बैजूपुर, शुक्ला पट्टी सहित 30 गांव को जोड़ा जाएगा। अवर अभियंता महेंद्र पटेल ने बताया कि फीडर संचालित करके आपूर्ति चालू कर दिया गया है। ओवरलोड की समस्या से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा।

ओवरलोड के चलते आपूर्ति रोक-रोक कर दी जा रही है। फाल्ट होने पर उसे तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए है। बारिश न होने से यह समस्या हो रही है।

गिरीश नारायण, अधीक्षण अभियंता

यह भी पढ़ें : Bagpat News : 'बाइक पर बैठो तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया' झूठ बोलकर गन्ने के खेत में लड़की को ले गया युवक- किया गंदा काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।