UPPCL: यूपी के इस जिले में तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू, अब प्रति यूनिट होगा हिसाब
यूपी के अंबेडकरनगर में पावर कारपोरेशन का 30 हजार ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने काम शुरू हुआ गया है। अब तक 50 ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आगामी तीन माह में सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है। स्मार्ट मीटर से प्रत्येक यूनिट खपत का हिसाब रखा जा सकेगा।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। बिजली चोरी रोकने व प्रत्येक यूनिट खपत का हिसाब रखने के लिए पावर कारपोरेशन का 30 हजार ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने काम शुरू हुआ गया है। अब तक 50 ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आगामी तीन माह में सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है। पहले चरण में फीडर, दूसरे चरण में ट्रांसफार्मर व तीसरे चरण में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
जिले में 41 उपकेंद्र हैं, यहां 156 फीडर संचालित हैं, इनसे जुड़े चार लाख 25 हजार उपभोक्ता हैं। टांडा, अकबरपुर, सेनपुर, अशरफपुर बरवां, आलापुर, जलालपुर, मालीपुर, भीटी उपकेंद्र के 64 फीडर पर स्मार्ट मीटर लगाया गया है। पावर कारपोरेशन बिजली चोरी रोकने के लिए अलर्ट है। हालांकि कुछ दिन पहले उपभोक्ताओं के विरोध पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था।पावर कारपोरेशन स्मार्ट मीटर के फायदे बताने के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक कर रहा है। जिले के चार लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के घर पर ट्रांसफार्मर तथा फीडर पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने की जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन ने सरयू स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है। संस्था 500 घरों में स्मार्ट मीटर लगा चुकी हैं। कंपनी के प्रभारी रौशन प्रभात ने बताया फीडर तथा 25 केवीए के ऊपर वाले ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ है। घर व दुकान में भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।
बिल में गड़बड़ी से मिलेगी निजात
ट्रांसफार्मर तथा फीडर एवं उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगने के बाद गलत बिल से निजात मिलेगी। उपभोक्ताओं के घर बिजली बिल मीटर रीडर का काम खत्म हो जाएगा। उपभोक्ता मीटर से बाईपास चलाएंगे तो बिजली बंद हो जाएगी। मीटर में लगा चिप भी ब्लाक होने की संभावना रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।25 केवीए से ऊपर सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा, अभियान प्रारंभ है। स्मार्ट मीटर के जरिए प्रत्येक यूनिट बिजली खपत का हिसाब रखा जाएगा। उपकेंद्र पर संचालित फीडर तथा उपभोक्ताओं के घर में भी मीटर लगेगा।- संजय कुमार, अधिशासी अभियंता, मीटर