Move to Jagran APP

पिता ने डांटा तो कक्षा 10 के छात्र ने लगा ली फांसी, कमरे में ही लटका मिला छात्र का शव

रात को खाना खाकर सभी स्वजन सो गए। छात्र भी कमरे में जाकर सो गया था। परंतु रात में किसी समय उसने कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली। शनिवार सुबह जब बेटा सोकर नहीं उठा तो स्वजन ने कमरे में जाकर देखा। वहां बेटे का शव फंदे पर लटका हुआ था। बेटे की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।

By Anil Kumar Awasthi Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:29 PM (IST)
Hero Image
पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा: स्कूल न जाने पर पिता ने डांटा तो कक्षा 10 के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन ने बगैर कार्रवाई मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

यह मामला देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। उनका बेटा पास के गांव स्थित इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र था। शुक्रवार को वह स्कूल नहीं गया था। शाम को पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बेटे को डांट दिया। उस समय तो मामला शांत हो गया था।

कमरे में बंद करके लगा ली फांसी

रात को खाना खाकर सभी स्वजन सो गए। छात्र भी कमरे में जाकर सो गया था। परंतु रात में किसी समय उसने कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली। शनिवार सुबह जब बेटा सोकर नहीं उठा तो स्वजन ने कमरे में जाकर देखा। वहां बेटे का शव फंदे पर लटका हुआ था। बेटे की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

कक्षा तीन के बच्चे ने सुनाया 26 का पहाड़ा, डीएम भी रह गईं दंग

जहां एक और दसवीं के छात्र ने पिता की डांट के बाद फांसी लगा ली तो जिले में दूसरी ओर एक छोटे बच्चे ने अपनी काबिलियत से डीएम का मन मोह लिया। शनिवार को डीएम निधि गुप्ता वत्स ने तारापुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने बच्चों का बौद्धिक परीक्षण जाना। कक्षा तीन के बच्चे ने 26 का पहाड़ा बगैर रूके सुना डाला। कक्षा दो के बच्चों ने जोड़-घटाव व बगैर गलती के हिंदी के शब्द लिख दिए। जिसे देखकर वह खुश हुईं और विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित का भरोसा दिलाया।

डीएम ने बच्चे से सुना पहाड़ा

दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी व सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तारापुर पहुंच गए। यहां पर पूरा स्टाफ मौजूद मिला। पंजीकृत 58 छात्र-छात्राएं मौके पर मिले।

इसके बाद डीएम ने कक्षा एक व दो के बच्चों से पहाड़ा सुना। बेहिचक बच्चों ने उनको सुना दिया। घटाना और हिंदी पढ़वाकर देखी। यह भी बच्चों ने एकदम पढ़ दी। इस बीच शिक्षक ने कक्षा तीन के बच्चे के 45 तक पहाड़ा याद होने की बात उनको बताई। जिस पर डीएम ने उससे 26 का पहाड़ा सुना। बेरोकटोक बच्चे ने उनको सुना दिया।

इस पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया। खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी दिखाएं। अच्छी शिक्षा मिलेगी तो बच्चे भी कमजोर नहीं होंगे। इस मौके पर एसडीएम नौगावां सादात बृजपाल सिंह व तहसीलदार लकी सिंह भी मौजूद रहीं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।