UPPCL : बिजली चेकिंग करने गई थी अफसरों की टीम, लेकिन गले पड़ गई यह मुसीबत- भागकर पहुंचे थाने
मुहल्ला शाह अली सराय निवासी अकरम के घर पहुंचे। मकान में अकरम व उसका भाई असलम रहते हैं। टीम ने उनके घर में बिजली चोरी पकड़ी ली। जब बिजली कर्मचारियों ने उसके मकान में जाने का प्रयास किया तो असलम विरोध करने लगा। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और घर में जाने से रोक दिया। उसने टीम के साथ हाथापाई की। काफी हंगामा हुआ तो भीड़ जमा हो गई।
मकान में जाने का किया विरोध
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने पर मुकदमा
खेतों में लगी तार फेंसिंग उखाड़ डालने के मामले में शिकायत करने पर आरोपित ने झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है। नगर के मुहल्ला बख्तावर लाल निवासी विशाल गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा कि उसकी कृषि भूमि गांव कितनापुर में स्थित है। उसने खेत पर जानवरों से फसल का बचाव करने के लिए तार फेंसिंग कराई थी।
विगत 18 नवंबर को जब वह अपने खेत पर फसल देखने गया तो तार फेंसिंग गायब मिली। उसे कोई उखाड़ ले गया था। जानकारी करने पर पता चला कि गांव का रमेश, उसके पुत्र गुड्डू व सुनील तथा गांव का ही अनीस खान उनकी तार फेंसिंग को उखाड़ ले गए। वह जब रमेश के घर शिकायत करने पहुंचे तो वह मारपीट पर उतारू हो गया।
आरोप है कि रमेश ने उसे धमकी दी कि दोबारा यदि उसके घर पर आए तो वह एससीएसटी एक्ट का झूठा मुकदमा लिखाकर उन्हें जेल भिजवा देगा। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी लिख ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Kundarki bypoll results 2024: कुंदरकी में बड़ा उलटफेर- 31 साल बाद भाजपा ने जीता मैदान- सपा के रिजवान का बिगड़ गया गणित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।