दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी व सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तारापुर पहुंच गए। यहां पर पूरा स्टाफ मौजूद मिला। पंजीकृत 58 छात्र-छात्राएं मौके पर मिले। इसके बाद डीएम ने कक्षा एक व दो के बच्चों से पहाड़ा सुना। बेहिचक बच्चों ने उनको सुना दिया। घटाना और हिंदी पढ़वाकर देखी। यह भी बच्चों ने एकदम पढ़ दी।
जासं, अमरोहा : शनिवार को डीएम निधि गुप्ता वत्स ने तारापुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने बच्चों का बौद्धिक परीक्षण जाना। कक्षा तीन के बच्चे ने 26 का पहाड़ा बिना रुके सुना डाला। कक्षा दो के बच्चों ने जोड़-घटाव व बिना गलती के हिंदी के शब्द लिख दिए। इसे देखकर वह खुश हुईं और विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित का भरोसा दिलाया।
डीएम को दुरुस्त मिलीं स्कूल की व्यवस्थाएं
दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी व सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तारापुर पहुंच गए। यहां पर पूरा स्टाफ मौजूद मिला। पंजीकृत 58 छात्र-छात्राएं मौके पर मिले। इसके बाद डीएम ने कक्षा एक व दो के बच्चों से पहाड़ा सुना। बेहिचक बच्चों ने उनको सुना दिया। घटाना और हिंदी पढ़वाकर देखी।
यह भी बच्चों ने एकदम पढ़ दी। इस बीच शिक्षक ने कक्षा तीन के बच्चे के 45 तक पहाड़ा याद होने की बात उनको बताई। जिस पर डीएम ने उससे 26 का पहाड़ा सुना। बेरोकटोक बच्चे ने उनको सुना दिया। इस पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया। खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया।
डीएम बोलीं- शिक्षक भी दिखाएं दिलचस्पी
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी दिखाएं। अच्छी शिक्षा मिलेगी तो बच्चे भी कमजोर नहीं होंगे। इस मौके पर एसडीएम नौगावां सादात बृजपाल सिंह व तहसीलदार लकी सिंह भी मौजूद रहीं।
गोशाला में पशुओं के सर्दी से बचाव के हों इंतजाम
डीएम व सीडीओ ने विद्यालय निरीक्षण से पहले फरीदपुर गोशाला की स्थिति देखी। हरा चारा, भूसा की उपलब्धता के अलावा सर्दी से बचाव के इंतजामों को परखा।
काम में तेजी लाने के दिए निर्देश
इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी से बचाव के सभी इंतजाम कर लिए जाएं। गोशाला को तिरपाल से ढककर रखा जाए। धूप निकलने पर बाहर बांधा जाए। पशुओं को चारा सुबह व शाम में दिया जाए।
कार्यदायी संस्था को तहसील निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बादशाहपुर गांव में बन रहे नौगावां सादात भवनों का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस बीच निर्माणाधीन तहसील के बीच में आ रहे तालाब को उन्होंने डीसिल्टिंग कराकर सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। पानी के उचित प्रबंधन के लिए नाले का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
बूथों का भी किया निरीक्षण
शनिवार की सुबह से पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। जिस पर डीएम अभियान की हकीकत जानने प्राथमिक विद्यालय बादशाहपुर पहुंच गईं। यहां मौजूद बीएलओ से फार्म 6,7 व 8 की जानकारी हासिल की। 80 साल के मतदाताओं के फार्मों, महिला मतदाताओं की स्थिति आदि के बारे में पूछताछ की।
यह भी पढ़ें : Kundarki bypoll results 2024: कुंदरकी में बड़ा उलटफेर होने की तैयारी, भाजपा के रामवीर सिंह रामवीर सिंह 108934 से आगे- सपा के रिजवान का यहां बिगड़ गया गणित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।