Milkipur By Election: 7+ सीटों पर जीत, अब अगला मिशन- मिल्कीपुर पर कब्जा!, क्या BJP की 'एक हैं तो सेफ हैं' रणनीति यहां चलेगी?
उत्तर प्रदेश उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आया और भारतीय जनता पार्टी को 7+ सीटों पर जीत मिली है। सात सीटों पर मिली विजय से अब यह तो स्पष्ट है कि भाजपा मिल्कीपुर में भी वर्तमान रणनीति पर आगे बढ़ेगी और सपा के समक्ष ‘बंटोगे तो कटोगे’ व ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारों की काट खोजनी होगी।
नवनीत श्रीवास्तव, अयोध्या। भाजपा ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अब मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भी अपनी वर्तमान रणनीति पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। भाजपा के लिए मिल्कीपुर सीट का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है, क्योंकि यह सीट सपा के महासचिव अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने से खाली हुई है। इस जीत के बाद भाजपा नेताओं का मनोबल ऊंचा है और वे पूरे आक्रामक तेवर के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
सात सीटों पर मिली विजय से अब यह स्पष्ट है कि भाजपा मिल्कीपुर में भी वर्तमान रणनीति पर आगे बढ़ेगी और सपा के समक्ष ‘बंटोगे तो कटोगे’ व ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारों की काट खोजनी होगी। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह चुनाव सिर्फ सीट जीतने का नहीं, बल्कि रणनीतिक जीत हासिल करने का भी है, ताकि सपा के रणनीतिक तरीकों का मुकाबला किया जा सके।
कटेहरी में भाजपा और सपा में थी कांटे की टक्कर
कटेहरी में भाजपा नेताओं ने जनता को लामबंद किया, जिसमें अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्त, बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान, और गोसाईंगंज के पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी जैसे नेता शामिल थे। इन नेताओं ने सपा के उम्मीदवार को हराकर भाजपा की मजबूत स्थिति को साबित किया। वहीं, सपा की ओर से तेज नारायण पांडेय पवन, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय जैसे नेता भी कटेहरी में सक्रिय रहे, लेकिन भाजपा उम्मीदवार धर्मराज निषाद ने 33,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।इसे भी पढ़ें- सामने आया मिल्कीपुर का रहस्य, इस वजह से नहीं हुआ चुनाव का एलान… गोरखनाथ बाबा से बड़ा कनेक्शन!
भाजपा का पूरा ध्यान अब मिल्कीपुर पर
अब भाजपा का ध्यान मिल्कीपुर उपचुनाव पर है, जहां सपा पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भी वह कटेहरी की तरह मजबूत और आक्रामक रणनीति अपनाएगी। पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने कहा, "भाजपा यहां भी 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे के साथ अपनी ताकत का एहसास कराएगी।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।