यूपी में 61 परिवारों का आधा हो गया भारी-भरकम बिजली बिल, सरकार की इस योजना का उठाया लाभ; आप भी करें आवेदन
प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना बिजली बचत और स्वच्छ ऊर्जा के जरिए विकसित भारत की ओर कदम है। बदायूं जिले में 10000 सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है जिसमें अब तक 61 घरों में पैनल लग चुके हैं। सब्सिडी से लागत का 40% तक कवर होगा और बिजली बिल आधा हो जाएगा। जागरूकता अभियान जारी है। यदि लक्ष्य पूरा हुआ तो बिजली की समस्या और लो वोल्टेज से राहत मिलेगी।
राघवेन्द्र शुक्ल, बदायूं। पीएम सौर ऊर्जा योजना एक सशक्त भारत की नींव तैयार करने वाला है। अब तक हर साल गर्मी में कई मेगावाट बिजली खरीदकर घरों तक पहुंचाने वाली सरकार के खजाने पर पड़ने वाली चोट को यह योजना भरने का काम करेगी। उपभोक्ता भी अपने भारी भरकम बिल को आधा कर सकते हैं। जनपद में दस हजार पीएम सौर ऊर्जा का लक्ष्य रखा गया है।
अब तक के प्रयास से 61 घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं। चूंकि इस समय योजना के तहत अनुदान भी हैं। जागरूकता का काम करने में विभाग जुटा है। यदि लक्ष्य की पूर्ति हो गई तो जनपद में बिजली की समस्या और लो वोल्टेज आदि से भी निजात मिलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा गर्मी के दिनों में दिखेगा। जब तीन किलोवाट के बिजली कनेक्शन का बिल भी औसतन 4000 से 8000 आता है और सोलर ऊर्जा के बाद यह आधा हो जाएगा।
प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना की लांचिंग इसी साल 15 फरवरी को किया था। लाचिंग के बाद सभी जिलों को उनके टार्गेट भी दिए गए। विकसित भारत की दिशा में बिजली पर पूर्ण निर्भरता पहला कदम था और इसी के तहत सरकार ने सोलर पैनल लगवाने में अनुदान भी देने का निर्णय लिया। इसके तहत सभी जिलों में पंजीकृत वेंडर भी तय किए गए।इन वेंडरों के जरिए आवेदन पहले तो तो पूरा भुगतान कर सौर ऊर्जा अपने छतों पर लगवाएगा फिर रसीद लगाकर 30 दिन के अंदर अनुदान की राशि का एक हिस्सा अपने खाते में प्राप्त कर लेगा। यानी आवेदक का दोहरा फायदा। तीसरा फायदा बिजली बिल का आधा होना। हालांकि सब्सिडी सोलर पैनल की लागत का 40% तक कवर करेगी।
हर जिले में बनेगा एक आदर्श सौर गांवबदायूं : इस योजना के तहत यदि सौर ऊर्जा लगवाने में लोगों का झुकाव रहा तो जिले स्तर के एक गांव को सौर ऊर्जा गांव के रूप में भी विकसित किया जाएगा। यानी उस गांव के हर घर में सोलर पैनल होगा। इसके अलावा शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज विभाग भी अपने क्षेत्रों में सोलर रूफ़टॉप स्थापित करने को बढ़ावा देंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह है आवेदन का तरीका
- सबसे पहले पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां से राज्य के बिजली बोर्ड कंपनी को सेलेक्ट करना होगा
- इसके बाद अपने बिजली उपभोक्ता नंबर मोबाइल नंबर व ईमेल को दर्ज करना होगा।
- इसी क्रम में बिजली उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करने के बाद रूफ टॉप सोलर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- यह पूरी प्रक्रिया के बाद आपको एक अप्रूवल मिल जाएगा तो इस क्षेत्र के रजिस्टर्ड वेंडर से इंस्टॉल करा सकते हैं।
- इंस्टॉल पूरा होने पर प्लांट की डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए बिजली विभाग में आवेदन करना होगा।
- अगले प्रक्रिया में नेट मीटर का इंस्टॉलेशन होगा। विभागीय जांच के बाद कमिशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा।
- अंतिम स्टेप में जब कमिश्निंग रिपोर्ट मिल जाए तो पोर्टल के जरिए ही बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल व कैंसिल चेक जमा कर 30 दिन के अंदर सब्सिडी मिलेगी।
प्रधानमंत्री सूर्य घर के तहत घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। योजना के तहत, घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। अब तक 61 घरों में सोलर पैनल लग चुका है। जल्द ही इसकी संख्या बढेगी। जागरूकता के लिए सभी विभागों को निर्देश व लक्ष्य दोनों दिया गया है। - केशव कुमार, सीडीओ