Move to Jagran APP

यूपी में घरों पर चला बुलडोजर, महिलाएं-बच्चे रोते रहे... नहीं पसीजा किसी का दिल; हटाया 15 साल पुराना अतिक्रमण

डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम ने 15 साल पुराने कब्जे को हटाने के लिए रटौल के लहचौड़ा मार्ग पर बने अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया। सरकारी रास्ते पर बने इन मकानों को हटाने की शिकायत स्थानीय निवासी कदीर ने की थी। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान महिलाओं और बच्चों ने मकान न तोड़ने की गुहार लगाई लेकिन टीम ने कार्रवाई जारी रखी।

By Inshad Ali Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 07 Nov 2024 09:22 PM (IST)
Hero Image
रटौल में मकानों को तोड़ता प्रशासन का बिल्डोजर और मौजूद भीड़
संवाद सूत्र, चांदीनगर। डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम ने रटौल में 15 वर्षों से रास्ते पर चला आ रहा कब्जा बुलडोजर चला कर हटाया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। रटौल में लहचौड़ा मार्ग के खसरा नं. 1028 पर सरकारी रास्ता दर्ज है जिस पर कस्बे के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे। यह कब्जा पिछले 15 वर्षों से चला आ रहा था।

कस्बे के कदीर पुत्र दीनू ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की थी। बाद में अवैध कब्जा करने वालों ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की कोर्ट में अपील कर दी थी। एक माह पूर्व डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने खसरा नं. 1028 की पैमाइश कर रटौल के ही नफीस, मोमीन, वरीसा, इदरीश और साबुदिन को नोटिस जारी कर 6 नवंबर तक मकान खाली करने और अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए थे।

रटौल में मकानों को तोड़ता प्रशासन का बिल्डोजर और मौजूद भीड़

इस दौरान सभासद धर्मवती, सुभाष और कदीर ने 3 अक्टूबर को समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त कराने को प्रार्थना पत्र दिया। गुरुवार को राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम डीएम के निर्देश पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मकानों पर बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटवाया।

रटौल में मकानों को तोड़ता प्रशासन का बिल्डोजर और मौजूद भीड़

साथ ही लेंटर वाले कुछ मकान मालिकों को तीन दिन के अंदर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार, ईओ वीरज सिंह त्रिपाठी, लेखपाल रवि कुमार, संजीव राठी, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

महिलाएं और बच्चे रोते रहे, बुलडोजर चलता रहा

रटौल में जिस वक्त अवैध कब्जे की जद में आए मकानों को बुलडोजर तोड़ रहा था उस समय महिलाएं और बच्चे रोते बिलखते रहे। उन्होंने टीम से मकान न तोड़ने की गुहार लगाई लेकिन टीम ने एक नहीं सुनी और बुलडोजर लगातार चलता रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।