Move to Jagran APP

यूपी के इन चार जिलों में पुलिस का डेरा, बनाई कई लोगों की लिस्ट- सबसे हो रही बारी-बारी से पूछताछ; यह है पूरा मामला

मुजफ्फरनगर के खतौली के जैन मुहल्ला निवासी मनोज कुमार की निवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में कोरस लाइट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। गत 18 नवंबर की रात चार बदमाशों ने मनोज कुमार पर तमंचे से फायरिंग व बट से प्रहार कर स्विफ्ट कार दो लाख रुपये नकद व अन्य सामान लूटा था। पीड़ित ने कोतवाली में घटना का मुकदमा दर्ज कराया था।

By Kapil Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:14 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बागपत : निवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमी से हुई लूट के मामले में पुलिस 60 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है। अनेक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। पुलिस का दावा है कि कई अहम जानकारी मिली हैं। घटना का शीघ्र राजफाश किया जाएगा।

हथियार के बल पर हुई थी लूट

मुजफ्फरनगर के खतौली के जैन मुहल्ला निवासी मनोज कुमार की निवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में कोरस लाइट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। गत 18 नवंबर की रात चार बदमाशों ने मनोज कुमार पर तमंचे से फायरिंग व बट से प्रहार कर स्विफ्ट कार, दो लाख रुपये नकद व अन्य सामान लूटा था।

60 संदिग्ध लोगों की जा रही पूछताछ 

जानकारी के लिए बता दें कि पीड़ित ने कोतवाली में घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की टीमें बदमाशों का पता लगाने के लिए बागपत, मेरठ, गाजियाबाद व शामली में डेरा डाले हुए हैं। सर्विलांस व स्वाट टीम भी कार्य कर रही है। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 60 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा चुकी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कई अहम जानकारी मिली हैं। घटना का शीघ्र राजफाश किया जाएगा।

शराब पीने से मना करने पर किसान से मारपीट

दाहा : झुंडपुर गांव में खेत में बैठकर शराब पीने से मना करने पर आधा दर्जन लोगों ने किसान सहित तीन लोगों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने घायलों को टीकरी सीएचसी भेजा है। पीड़ित ने तहरीर दी है।

झुंडपुर निवासी संदीप ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके व पिता जगपाल तथा भाई प्रदीप के साथ आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इसमें तीनों घायल हो गए। पुलिस ने मामले में नामजद दो भाइयों जिंदा व रियायत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि घटना में नामजद दो आरोपितों को जेल भेज दिया है।

बामनौली निवासी संजीव ने दोघट थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता जगबीर सिंह घेर में सो रहे थे। उनके अनुचर ने घेर में लाइट बंद कर जगबीर सिंह के ऊपर बलकटी से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गए। अनुचर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।