बागपत में वायु प्रदूषण कम होने से राहत मिली है और एक्यूआई 500 से घटकर 212 पर आ गया है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूल खोलने की अनुमति दी लेकिन बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और आउटडोर गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी है। तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ रहा है जिससे मौसमी बीमारियां फैल रही हैं। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी।
जागरण संवाददाता, बागपत। जिले में वायु प्रदूषण खतरा काम हो रहा है। वायु की गुणवत्ता में सुधार होने से थोड़ी राहत पहुंच रही है। हर राज अधिकतम तापमान भी चढ़ता जा रहा है। यह बदला मौसम स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। वहीं प्रशासन ने मौसम को देखते हुए स्कूलों को सोमवार को खोलने के आदेश दिए है। वहीं बच्चों स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
मौसम में बदलाव और हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका गहरा असर पड़ा है। कोई सामान्य बुखार से ग्रस्त हो गया तो कोई गंभीर बीमारियों की जकड़ में आ गया। प्रदूषित हुई हवा ने लोगों की सांस को धीमा कर दिया। 500 के बार एक्यूआइ पहुंचा तो प्रशासन भी हैरान हो गया। कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया था।
शर्त के साथ दिया स्कूल खोलने का आदेश
अब हालात सामान्य हुआ तो डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूलों को खोलने के आदेश इस शर्त पर दिए है कि शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की अनुमति इस प्रतिबंध के साथ प्रदान की जाती है कि विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन करेंगे तथा बच्चों को आउट डोर एक्टिविटी से यथा संभव दूर रखेंगे।
लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी। मौसम विशेषज्ञ डा. श्वेता सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिला एक्यूआइ 212 दर्ज किया। जबकि अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
मुजफ्फरनगर में भी खुलेंगे स्कूल
देश-प्रदेश में आबोहवा दूषित होने से स्कूल-कालेज चार दिन पूर्व बंद कर दिए गए थे। तभी से आनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है। अब एक्यूआई में सुधार हुआ है। जिससके चलते फिर से कक्षाएं संचालित करने के आदेश हुए है।
बीएसए संदीप कुमार ने बताया डीएम के निर्देश पर सोमवार से सभी कक्षाएं आफ लाइन माध्यम अर्थात विद्यालयों में ही संचालित की जाएंगी। वहीं डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने बताया 12वीं तक के सभी विद्यालयों में सोमवार से कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी हुए हैं।
मेरठ मुजफ्फरनगर में भी खुलेंगे स्कूल
सोमवार से जिले के सभी बोर्ड के प्री प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यालय खुलेंगे। आफलाइन कक्षाओं का संचालन होगा। कोचिंग संस्थानों पर भी यही आदेश लागू होगा। डीएम दीपक मीणा ने रविवार को यह आदेश जारी किया है।
उनका कहना है कि मेरठ में प्रदूषण लेवल अभी ठीक है। ऐसे में स्कूल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चौथे चरण की पाबंदी से बाहर किए गए हैं। इस संबंध में शासन का आदेश भी जारी हुआ है। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर से जिले के सभी बोर्ड के प्री प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यालय में आनलाइन कक्षाओं का संचालन हो रहा था पर अब आफलाइन कक्षाओं का संचालन होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।