Move to Jagran APP

निकाह से पहले ही हो गया फसाद, मच गई चीख-पुकार; दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

बागपत के मोहल्ला ईदगाह में निकाह के दौरान डीजे बजाने पर खालिद और अय्यूब पक्ष में विवाद हो गया। शनिवार सुबह विवाद बढ़कर लाठी-डंडे और पथराव तक पहुंच गया जिसमें अफरोज नाम की महिला चोटिल हो गई। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया। वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बागपत में 26 नवंबर को 400 बेटियों की शादी होगी।

By Kapil Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:35 PM (IST)
Hero Image
निकाह में डीजे बजाने को लेकर पथराव - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, बागपत। निकाह के कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट तथा पथराव हुआ। इसमें एक महिला चोटिल हुई। वहीं पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बागपत के मोहल्ला ईदगाह में एक युवक के निकाह का शुक्रवार शाम कार्यक्रम था, जिसमें डीजे बज रहा था। इसको लेकर परिवार के ही खालिद पक्ष व अय्यूब पक्ष में झगड़ा हो गया था।

रिश्तेदारों ने सुलह-समझौता करा दिया था। शनिवार सुबह दोनों पक्ष के लोग फिर से आपस में भिड़ गए। उनके बीच लाठी-डंडे चले तथा पथराव हुआ। इससे भगदड़ मच गई। गली से गुजरते समय पड़ोस की महिला अफरोज के सिर में ईंट लग गई। इससे वह चोटिल हो गई। पीड़ित स्वजन ने उसका जिला अस्पताल में उपचार कराया। बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस से एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की।

क्या बोले कोतवाली प्रभारी? 

कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि निकाह के कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ है। एक पक्ष के खालिद, अरमान, शाहिल व नासिर तथा दूसरे पक्ष के अय्यूब काे गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया।

400 बेटियों की होगी शादी 

वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में कोई शादी नहीं हुई है। अब डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर 26 नवंबर को 400 बेटियों की शादी कराने का निर्देश दिया। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में बैठक में डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि सामूहिक विवाह में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई होगी।

वर-वधू जिस धर्म से हों, उसी के आधार पर एवं रीति-रिवाज से विवाह होगा। अब तक 209 बेटियों की शादी के लिए आवेदन आए हैं। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीएम पंकज वर्मा तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा मौजूद रहीं। बता दें कि शासन से 650 बेटियों की शादी का प्रस्ताव मिला हुआ है लेकिन अब तक एक भी बेटी की शादी नहीं हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।