Move to Jagran APP

'तुम्हारी बेटी की मौत हो गई है अस्पताल आ जाओ', ससुराल वालों ने लड़की के घर किया फोन- दौड़े-दौड़े घर वाले जब पहुंचे हॉस्पिटल

दाहा निवासी तमन्ना पत्नी राजा की मेरठ मेडिकल कालेज के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन उसके शव को लेकर दाहा पहुंचे। इसकी सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए। यहां महिला के मायके वालों व ससुराल वालों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Veerpal Pal Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:24 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।
संवाद सूत्र, दाहा : दाहा गांव में विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों के साथ ससुराल वालों ने मारपीट कर दी। विवाहिता के स्वजन शिकायत लेकर दोघट थाने पहुंचे। इस बीच ससुराल वालों ने शव को दफना दिया। विवाहिता के स्वजन दोघट पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।

मामूली बात को लेकर हो गई मारपीट

दाहा निवासी तमन्ना पत्नी राजा की मेरठ मेडिकल कालेज के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन उसके शव को लेकर दाहा पहुंचे। इसकी सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए। यहां महिला के मायके वालों व ससुराल वालों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।

पीड़ित के पिता ने लिखवाया मुकदमा 

बता दें कि तमन्ना के पिता सगीर निवासी कैराना जनपद शामली ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी तमन्ना की शादी छह वर्ष पूर्व दाहा निवासी राजा पुत्र रहीसू के साथ की थी। राजा मूक बधिर है। गुरुवार को तमन्ना के ससुराल वालों ने फोन पर सूचना दी कि तमन्ना की अस्पताल में मौत हो गई। इस पर वे, उसका भाई, मां व बुआ आदि दाहा पहुंचे। बताया कि किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने तमन्ना के भाई व बुआ के साथ मारपीट कर दी। पिता सगीर ने विवाहिता के पति व ससुर समेत पांच लोगों को नामजद किया है।

अस्पताल में हुई मौत

इस बीच स्वजन ने शव को दफना दिया जिसपर नाराज तमन्ना के मायके वाले शव का पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़ गए। वहीं, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि तमन्ना बीमार थी जिसका ससुराल वालों ने पहले मुजफ्फरनगर में इलाज कराया फिर 18 नवंबर को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां बुधवार रात 11 बजे उसकी मौत हो गई। उसका आपरेशन हुआ था। उसके स्वजन पेट पर जख्म को देख भ्रमित हो गए। तहरीर की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस पर वे, उसका भाई, मां व बुआ आदि दाहा पहुंचे। बताया कि किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने तमन्ना के भाई व बुआ के साथ मारपीट कर दी। पिता सगीर ने विवाहिता के पति व ससुर समेत पांच लोगों को नामजद किया है।

यह भी पढ़ें : सिपाहियों का पहनावा देखकर SSP का माथा हुआ गर्म, तुरंत कर दिया लाइन हाजिर; हेड कांस्टेबल निलंबित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।