Move to Jagran APP

UP News: एक्शन में शिक्षा विभाग, चार विद्यालय बंद मिलने पर पूरे स्टाफ का रोका वेतन; 59 से मांगा स्पष्टीकरण

UP News शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है। चार विद्यालय बंद मिलने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है। 59 शिक्षकों शिक्षामित्रों और अनुदेशकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रेरणा पोर्टल की ऑनलाइन निगरानी में यह कार्रवाई की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने सभी अनुपस्थित गुरुजन से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।

By Shlok Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 24 Nov 2024 08:24 AM (IST)
Hero Image
, चार विद्यालय बंद मिलने पर पूरे स्टाफ का रोका वेतन, 59 से मांगा स्पष्टीकरण
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में बिना सूचना मनमाने ढंग से अनुपस्थित रहना शिक्षकों की नियति बन गई है। छह से 21 नवंबर के बीच बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों के निरीक्षण में 59 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने सभी अनुपस्थित गुरुजन से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं प्रेरणा पोर्टल की आनलाइन निगरानी में चार विद्यालय बंद पाए जाने पर समस्त स्टाफ का वेतन एवं मानदेय रोक दिया है।

बीएसए ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल का आनलाइन अनुश्रवण करने पर सदर के प्राथमिक विद्यालय जोरावरपुर, तुलसीपुर का उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजहनी, प्रावि पाटेश्वरीनगर व प्रावि करौंदा बंद पाए गए। इन विद्यालयों में तैनात समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन एवं मानदेय अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया है। तीन दिन के अंदर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने की हिदायत दी गई है।

वहीं 15 दिन के निरीक्षण के दौरान दो प्रधानाध्यापक, 15 सहायक अध्यापक, 32 शिक्षामित्र व 10 अनुदेशक बिना की सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। सभी को 26 नवंबर तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों की पहली सूची में शामिल किए गए 58 विद्यालय

वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले के 58 विद्यालयों को शामिल किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए जिले में केंद्र निर्धारण की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 58 विद्यालयों की पहली सूची जारी की गई है। इसमें 40 विद्यालय प्रबंधकों ने केंद्र दूर होने व अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया है। जनपद समिति प्रत्यावेदन का निस्तारण करेगी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

31673 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जिले में 153 माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देने को तैयार हैं। पहली अनंतिम सूची में शामिल 58 विद्यालयों का नाम आनलाइन चयन बोर्ड से जारी किया गया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में 31673 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हाईस्कूल में 19139 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इंटरमीडिएट में 12534 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अब विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का इंतजार है।

कुछ इस तरह के आए प्रत्यावेदन

पहली अनंतिम सूची पर आपत्ति के लिए 14 नवंबर तक प्रत्यावेदन मांगे गए थे। इनमें से कई विद्यालयों के प्रत्यावेदन ऐसे हैं, जिन्होंने इस बार परीक्षा करा पाने में असमर्थता जाहिर की है। वहीं कुछ विद्यालय प्रबंधकों ने अधिक दूरी की बात कहते हुए परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी के बारे में बताया है। कई विद्यालयों ने छात्र संख्या अधिक होने का जिक्रम किया है, तो कुछ ने अपने विद्यालय को केंद्र बनाने की सिफारिश की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।