आनन फानन में उसकी सहेलियों और स्कूल की महिला शिक्षकों ने उसे बाहर निकाला मगर अंजलि हिलडुल नहीं रही थी। फन सिटी के कर्मचारी व घबराए शिक्षक उसे पास के ही संभव अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति देखने के बाद उपचार से इन्कार कर दिया। कहा कि छात्रा में इलाज लायक कुछ भी नहीं है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन के लोग उसे लेकर उत्तराखंड वापस चले गए।
जागरण संवाददाता, बरेली : उत्तराखंड से फन सिटी आए स्कूल के ट्रिप में 12वीं की छात्रा की पूल में गिरने के बाद मृत्यु हो गई। पूरे ट्रिप में हंसी खुशी और मस्ती का माहौल चंद सेकंड में ही गम में बदल गया। शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं भी दहशत में आ गए। पुलिस के मुताबिक, छात्रा के स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि अभी तक पुलिस के पास कोई भी शिकायती पत्र नहीं आया है।
इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह हल्द्वानी के बीएम पब्लिक स्कूल से कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की एक ट्रिप फन सिटी आई थी।
इस ट्रिप का नेतृत्व स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी एवं रेनू कोलिया कर रही थीं। स्कूल की चार बसों से करीब 250 छात्र-छात्राएं आए थे। फन सिटी के स्विमिंग पूल और स्लाइडिंग एरिया में मस्ती के दौरान हल्द्वानी के नैनी व्यू कालोनी निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि रावत बेहोश हो गई। उस वक्त वह पूल के पास खड़ी थी, बेहोश होने की वजह से वह पूल में जा गिरी।
आनन फानन में उसकी सहेलियों और स्कूल की महिला शिक्षकों ने उसे बाहर निकाला मगर अंजलि हिलडुल नहीं रही थी। फन सिटी के कर्मचारी व घबराए शिक्षक उसे पास के ही संभव अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति देखने के बाद उपचार से इन्कार कर दिया। कहा कि छात्रा में इलाज लायक कुछ भी नहीं है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन के लोग उसे लेकर उत्तराखंड वापस चले गए।
डाक्टर बोले- अस्पताल आई तो ब्राड डेड थी छात्रा
संभव अस्पताल के मालिक डा. बृजेश यादव ने बताया कि छात्रा को अस्पताल लाया गया।
छात्रा की उस वक्त मृत्यु हो चुकी थी। न तो उसी पल्स चल रही थीं, न ही सांस। आंखों की पुतलियां भी पूरी तरह से फैल गई थीं। मृत व्यक्ति के जो भी साइन थे वह सभी छात्रा में मिले। स्कूल प्रबंधन के लोग उसे भर्ती करने की बात कह रहे थे, मगर डाक्टर ने भर्ती करने से इन्कार कर दिया।
इसके बाद वह उसे हायर सेंटर ले जाने की बात कहकर अस्पताल से ले गए। साथ ही इस बारे में स्वजन को भी सूचना दी गई।
स्वजन ने लगाए लापरवाही के आरोप
पुलिस के मुताबिक, स्वजन ने छात्रा के मरने के बाद स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, स्वजन ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी।
स्कूल प्रबंधन मिरगी की बात गलत बता रहा है। दरअसल, पुलिस को यह बताया गया कि छात्रा को मिरगी के दौरे पड़ते थे मगर स्वजन ने इसका खंड़न किया।
पुलिस ने निकलवाई चारों बसें
इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद पूरा ट्रिप रद हो गया। चारों बसों से आए सभी 250 बच्चों की बसों को उन्होंने उत्तराखंड के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद ही वह वहां से आए। स्वजन की ओर से अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह लोग यहां से छात्रा को ले जा चुके थे। स्कूल के शिक्षकों से फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि, छात्रा की मृत्यु हो गई है। हालांकि काफी देर तक स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की गई।
धनंजय पांडेय, इंस्पेक्टर इज्जतनगर।
पूल पर करीब दो फिट पानी है।
पूल के किनारे पर बैठी छात्रा को अचानक मिरगी का दौरा पड़ गया। इससे छात्रा वहां गिर गई। उसकी टीचरों ने कहा कि उसे मिरगी के दौरे पड़ते हैं, लेकिन जल्द खुद ठीक हो जाती है। हालत बिगड़ने पर स्टाफ छात्रा को पास के संभव अस्पताल लेकर गया। वहां से शिक्षक उसे उत्तराखंड ले गए।
अनिल अग्रवाल, फनसिटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।