कांग्रेसियों ने कर दिया गजब कारनामा, छह दिन तक पकड़ नहीं पाए गलती… फोटो वायरल होते ही मची खलबली!
बरेली में कांग्रेस नेताओं ने एक बैनर पर अपने सांसद के बजाय भाजपा के विधायक का फोटो लगा दिया। यह गलती छह दिन तक नहीं पकड़ी गई। जब बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हुए तब जिलाध्यक्ष ने जिला प्रवक्ता पर ठीकरा फोड़ दिया। अब कांग्रेस नेता एक-दूसरे की खिंचाई कर रहे हैं। कांग्रेस की इस खींचतान पर भाजपाई तंज कस रहे हैं।
जागरण संवाददाता, बरेली। एक सप्ताह आंदोलन के जोश में रहे कांग्रेस नेता बैनर पर अपने सांसद का फोटो नहीं पहचान सके। उन्होंने सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के स्थान पर भाजपा के विधायक एवं नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू का फोटो लगा दिया।
छह दिन तक बैनर इसी तरह टंगे रहे मगर, स्थानीय नेता गलती नहीं पकड़ सके। गुरुवार को बैनर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने ठीकरा जिला प्रवक्ता राज शर्मा पर फोड़ दिया। अब पार्टी के नेता एक-दूसरे की खिंचाई करते हुए खुद को सही ठहराने में लगे हैं।
सांसद को 11 नवंबर को आना था
चौकी चौराहा पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा दोबारा स्थापित कराने के लिए कांग्रेस की जिला इकाई ने पांच नवंबर से आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन को गति देने के लिए 11 नवंबर को सीतापुर के सांसद राकेश राठौर को आना था। उनके स्वागत में नौ नवंबर को स्थानीय नेताओं ने कई बैनर लगवा दिए। 11 नवंबर को सांसद नहीं आए, 12 नवंबर को आंदोलन भी खत्म हो गया।
इस बीच स्वागत वाले बैनर चर्चा में आ गए। उन बैनरों पर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर का फोटो लगना था, मगर भाजपा सरकार में मंत्री राकेश राठौर गुरू का फोटो छप गया। नौ नवंबर से 14 नवंबर यानी गुरुवार तक किसी नेता ने इस गलती पर गौर नहीं किया।
जब बैनर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तब जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि बैनर जिला प्रवक्ता राज शर्मा एवं पार्टी नेता चारू मेहरोत्रा ने बनवाए थे। फोटो में गलती कैसे हुई, यह बात वही लोग बता सकते हैं।
इस पर प्रवक्ता राज शर्मा का कहना था कि जिलाध्यक्ष के निर्देश पर बैनर बनवाए मगर, फोटो चयन कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी ने किया था। यह मानवीय भूल है, मगर गलती में मेरी कोई भूमिका नहीं है। यह गलती कमरुद्दीन सैफी से हुई है। बैनर छपवाने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी। कांग्रेस की इस खींचतान पर भाजपाई तंज कस रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।