Move to Jagran APP

बुलंदशहर में पिता ने डेढ़ वर्षीय बेटे को खिलाया जहर, खुद को भी दी मौत की सजा; इस बात से था परेशान

बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पत्नी के ससुराल जाने से इनकार करने पर क्षुब्ध पति ने अपने दो बेटों को कार में ले गया। उसने पहले खुद जहरीला पदार्थ खाया फिर डेढ़ वर्षीय बेटे को भी खिला दिया। बड़े बेटे को बचा लिया गया। इस घटना में डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई और पति गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।

By Ashwani Bhardwaj Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:44 PM (IST)
Hero Image
अनूपशहर सीएचसी में बिलखती अंशु अन्य ।
संवाद सूत्र, अनूपशहर। मायके में रह रही पत्नी के ससुराल जाने से इनकार करने से क्षुब्ध पति दो बेटों को अपने साथ कार में ले गया। पति ने पहले खुद जहरीला पदार्थ खा लिया, फिर डेढ़ वर्ष के छोटे बेटे को भी खिला दिया। बड़े बेटे को जहरीला पदार्थ नहीं खिलाया। इससे डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई। गंभीर हालत में पति को हायर सेंटर रेफर किया गया।

कोतवाली प्रभारी रजनीश कुमार त्यागी ने बताया कि 28 वर्षीय पुनीत पुत्र शेर सिंह निवासी गांव जटापुर थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर का विवाह चार वर्ष पूर्व अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव तेलिया नंगला निवास देवदत्त की पुत्री अंशु के साथ हुआ था। दंपती के तीन वर्षीय पुत्र विराट व डेढ़ वर्षीय युवराज हैं। पिछले छह माह से पुनीत तथा अंशु के बीच मतभेद के चलते विवाद चल रहा है।

पत्नी ससुराल जाने से किया इनकार

इसके कारण अंशु दोनों पुत्रों के साथ मायके तेलिया नंगला में रह रही थी। मंगलवार को शाम के समय पुनीत अपनी ससुराल कार से पहुंचा और पत्नी को ससुराल ले जाने को कहने लगा, पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। इस पर पुनीत दोनों पुत्रों को बेटों को अपनी कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। पुनीत अपने गांव जटापुर नहीं पहुंचा।

बुधवार को शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि तेलिया नंगला के पास अनूपशहर अलीगढ़ रोड पर स्थित डुप्ला पुल के निकट कार में पुनीत, दो बेटों के साथ हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि पुनीत ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर रखा है और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र युवराज को भी जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। वहीं तीन वर्षीय पुत्र विराट सही है।

पुत्र की हो गई मौत

पुलिस पुनीत तथा उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र को सीएचसी ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने युवराज को मृत घोषित कर दिया। पुनीत को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुनीत के स्वजन तथा ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। पत्नी तीन वर्षीय पुत्र को अपने कब्जे में ले लिया।

मासूम की मौत से दोनों ही पक्ष के स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने डेढ़ वर्ष के युवराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ प्रशिक्षु आयुषी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुनीत ने पहले खुद जहरीला पदार्थ खाया है, इसके बाद पुत्र को दिया है। दूसरा पुत्र ठीक है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।