देहात कोतवाली क्षेत्र में गांव कुड़वल बनारस निवासी 70 वर्षीय गंगावती परिवार की महिलाओं के साथ गुरुवार की सुबह आटो यूपी-13 बी टी 5045 से गांव मचकौली स्थित रिश्तेदारी में गई थीं। आटो को गांव निवासी टीकम सिंह पुत्र पुखराज चला रहा था। वहां युवती की शादी से पहले गुरुवार को मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम था और चाक पूजन होना था।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर: गुलावठी मार्ग पर गुरुवार की शाम आठ बजे कुड़वल बनारस गांव में तेज रफ्तार कैंटर ने आटो को टक्कर मार दी। हादसे में मेहंदी की रस्म से लौट रही आटो सवार कुड़वल बनारस निवासी एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं और आटो चालक घायल हो गए।
हादसे के बाद हाइवे पर लगाया जाम
दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया। जाम लगा रहे लोगों को एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी ने समझाया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
देहात कोतवाली क्षेत्र में गांव कुड़वल बनारस निवासी 70 वर्षीय गंगावती परिवार की महिलाओं के साथ गुरुवार की सुबह आटो यूपी-13 बी टी 5045 से गांव मचकौली स्थित रिश्तेदारी में गई थीं। आटो को गांव निवासी टीकम सिंह पुत्र पुखराज चला रहा था। वहां युवती की शादी से पहले गुरुवार को मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम था और चाक पूजन होना था।
ऑटो में कैंटर ने मार दी टक्कर
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को लगभग साढ़े सात बजे सभी महिलाएं वापस कुड़वल बनारस आटो से लौट रही थीं। आटो में गंगावती के साथ उनकी देवरानी राजेंद्री पत्नी अनिल कुमार, बहू राधा पत्नी संजय, बिशनवती पत्नी वीर सिंह, ममता पत्नी अमित, भारती पत्नी शनि और सविता पत्नी कन्हैया लाल भी थीं।
लगभग आठ बजे आटो कुड़वल बनारस पहुंचा ही था, कि पेट्रोल पंप के पास गुलावठी की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार कैंटर यूपी-16 ईटी 3593 ने टक्कर मार दी। हादसे में 70 वर्षीय गंगावती उसकी देवरानी 55 वर्षीय राजेंद्री की मौके पर ही मौत हो गई।
विरोध में नहीं उठाने दिए शव
दुर्घटना के बाद घायलों को कार और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां गंगावती की पुत्रवधु 36 वर्षीय राधा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के विरोध में स्वजन और ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और गंगावती व राजेंद्री के शव नहीं उठने दिए। सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन डा. प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकरप्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश प्रियदर्शी और एएसपी सिटी ऋजुल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों को समझाने पर लगभग एक घंटे बाद जाम खुला। इसके बाद जेठानी और देवरानी के शव पोस्टमार्टम को भेजे गए। आटो चालक समेत सभी घायल महिलाओं का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी शंकरप्रसाद का कहना है कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। स्वजन की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : गांवों में 24 घंटे मिलेगी बिजली? उपभोक्ता परिषद ने उठाया मुद्दा; CM Yogi से कहा- अधिकारों का हो रहा है हनन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।