सिपाहियों का पहनावा देखकर SSP का माथा हुआ गर्म, तुरंत कर दिया लाइन हाजिर; हेड कांस्टेबल निलंबित
गुलावठी थाने में एसएसपी श्लोक कुमार के औचक निरीक्षण के दौरान दो सिपाही सादे कपड़ों में ड्यूटी करते मिले जिन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं पुलिस लाइन स्थानांतरण के बावजूद थाने में मौजूद हेड कांस्टेबल अंकुर को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क अभिलेख और मालखाना समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
संवाद सहयोगी, गुलावठी। एसएसपी श्लोक कुमार ने बुधवार देर शाम थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें डयूटी पर दो सिपाही सादे कपड़ों में मिले, जिन्हें एसएसपी ने लाइन हाजिर किया। वहीं पुलिस लाइन में स्थानांतरण के बाद भी थाने में मिलने पर हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है।
एसएसपी ने थाने में कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह, अभिलेख, अपराध रजिस्टर, मालखाना आदि का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी के अवकाश पर होने पर प्रभारी जितेंद्र कुमार सक्सेना को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने, माल का निस्तारण करने तथा थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दो लाइन हाजिर, एक निलंबित
विवेचनाओं का समय से निस्तारण न करने पर कई विवेचकों की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए। साथ ही थाना परिसर मे खड़े वाहनों का शीघ्र निस्तारण कराने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान दो सिपाही ड्यूटी में बिना वर्दी मिलने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया। हेड कांस्टेबल अंकुर को पूर्व में प्रशासनिक आधार पर थाना गुलावठी से पुलिस लाइन स्थानांतरण किए जाने के बाद भी थाना कार्यालय में मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।हरियाणा के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
वहीं खुर्जा से मुठभेड़ की खबर सामने आई है। महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपये रखे बैग को लेकर भागने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से पुलिस ने 20 लाख की नकदी, तमंचा समेत घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया।सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस टीम सूचना के आधार पर मदनपुर गेट के निकट संदिग्धों व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जेवर की तरफ से स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। उसको रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और स्कूटी लेकर तेजी से चंडोस मार्ग की तरफ भागने लगा।
खुर्जा कोतवाली नगर में घटना का राजफास करते सीओ भास्कर मिश्रा। जागरणपुलिस ने बदमाश का पीछा किया, तो कुछ दूर रेलवे लाइन के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिस पर बदमाश ने अपने आपको घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान शिवकुमार पुत्र प्रकाश निवासी गांव छायसा जनपद फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई।
वहीं पुलिस को पकड़े गए बदमाश से 20 लाख रुपये की नकदी, तमंचा और बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई। कोतवाली में तैनात पीपीएस प्रखर पांडेय और निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है। विगत 17 नंबर को बदमाश द्वारा हरियाणा के पलवल के मोहल्ला गोरिल्ला हकीमपुर निवासी महिला संगीता को झांसे में लेकर 20 लाख रुपये से भरे बैग को लेकर भागने की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं पकड़े गए बदमाश पर गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।