Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस की लुटेरे से हुई मुठभेड़, फायरिंग में आरोपित के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
यूपी के इटावा में बुधवार देर रात पुलिस की बाइक सवार लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखकर लुटेरे ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के भी पैर में गोली लगी है। वहीं एक गोली मुठभेड़ में शामिल इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी लगी है। लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें उसपर करीब 19 मुकदमें दर्ज हैं।

जेएनएन, इटावा। पुलिस ने बकेवर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक लुटेरे को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रात 12 बजे करीब अपराधी शिवम सविता पुत्र उमा नारायण सविता उम्र 29 वर्ष व्यासपुर गांव के पास बाइक से जा रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी द्वारा घेरा गया जिस पर उसने फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बकेवर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। उन्होंने बताया कि घेराबंदी में क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला, महेवा चौकी इंचार्ज कपिल कुमार भी मौजूद थे। मुठभेड़ में दबोचा गया आरोपित ग्राम व्यासपुर थाना बकेवर का रहने वाला है।
शिवम सविता ने एक सप्ताह पूर्व जसवंतनगर में बस में लूटपाट की थी। उस पर कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। लुटेरे के पास से 17 हजार रुपए नगद , एक तमंचा, बाइक बरामद हुई है। घायल अवस्था में शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस को उसकी काफी दिन से तलाश थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।