Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में पागल कुत्ते ने मचाया हाहाकार, बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर मासूम समेत 25 लोगों का काटा

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 06:11 PM (IST)

    फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे के बाजार में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। हमलों में करीब 25 लोगों का काट लिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, जागरण, जहानाबाद (फतेहपुर)। लालूगंज बाजार में शनिवार को एक पागल कुत्ते ने भीड़ पर हमला कर दिया। जिससे भरी बाजार में भगदड़ मच गई। इस बीच कुत्ते ने मासूम बच्चों समेत 25 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा। जिससे सभी जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने खदेड़ा तो वह गढ़ी स्थित एक बाग में घुस गया जिससे दहशत बनी हुई है। घायल सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकीय टीम ने सभी को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद कस्बे के लालूगंज बाजार में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक पागल कुत्ते ने सबसे पहले बाजार रहने वाले शकील के छह वर्षीय पुत्र अकमल को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते के हमले से घायलों में बाजार आए कानपुर के कस्बा साढ़ के जय प्रकाश, थाना सजेती के कुआं खेड़ा निवासी शिव प्रसाद, कस्बा जहानाबाद के रहने वाले भूमि, जान्हवी, नितिन, अखिलेश, खालिद भगत सिंह, घनश्यामपुर, प्यारी देवी, अंजली, लक्ष्मी देवी, अजय, जहानाबाद कस्बे के मुहल्ला गढ़ी निवासी शहंशाह, एजान, करिश्मा, नसरत, बंबा ऊपर के रहने वाले रितिक, सत्यम तिवारी, मुहल्ला लालूगंज की आफरीन, मुहल्ला मूलचंद्र गली के मूलचंद्र, सानीगड़वा के रुक्साना, रहमत, बकेवर थाने के देवमई निवासी मयंक व भेलगांव के नितिन कुत्ते के हमले से घायल हो गए।

    सीएचसी डा. जेपी वर्मा ने बताया कि सभी घायलों के एंटी रैबीज इंजेक्शन लगा दिए गए हैं और लगवाने के लिए अगली तिथि भी बता दी गई है। अधिकतर लोगों को पैरों में कुत्ते ने काटा है जबकि कुछ के हाथ में काटा है। घायल शेखर ने बताया कि हमला करने वाला कुत्ता पागल दिख रहा था, चीख पुकार के बीच उसे लोगों ने दौड़ाया गया तो वह गढ़ी स्थित एक बाग में घुस गया है। अब डर है कि वह कहीं रात में निकल कर हमला न कर दे।

    पशुपालकों में भी दहशत का आलम

    जहानाबाद थाने के सानी गढ़वा गांव में कुत्तों के झुंड ने बीते 19 जुलाई को महमूद खान, अब्दुल्ला, मजीद, अमर सिंह कुशवाहा, कटरा चुनपुजों की सौरभ गुप्ता की बकरियों पर हमला कर दिया था।जिससे तीन बकरियों की मौत हो गई थी। इस समस्या को जागरण ने उजागर भी किया था। इस समय इन कुत्तों का झुंड सुंदरपुर, कछेउरा, बस स्टाप, अमौली तिराहा, चौक, कटरा, चुनपुज, काजी टोला, लालगंज, पोजेपुर, आंबेडकरनगर आदि जगहों पर विचरण रहता है। जिससे पशुपालकों में दहशत का आलम बना रहता है।

    ग्रामीणों से सूचना मिली है, पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से विचरण कर रहे कुत्तों को पकड़ा जाएगा। अन्य जो भी कस्बे में कुत्ते घूम रहे उन्हें भी पकड़ा जाएगा। गढ़ी गांव स्थित बाग में शीघ्र ही एक टीम भेजी जाएगी।
    - पंकज सिंह ईओ नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद