Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindon Airport से मुंबई की फ्लाइट क्यों हुई कैंसिल, एयरलाइंस ने बताई वजह 

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 09:31 AM (IST)

    शनिवार को Hindon Airport से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद हो गई। वाराणसी से आने वाली फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई क्य ...और पढ़ें

    Hero Image

    हिंडन एयरपोर्ट

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से शनिवार को मुंबई की उड़ान रद रही। इसके अलावा वाराणसी से आने वाली फ्लाइट को भी डायवर्ट कर दिल्ली उतारा गया। यह फ्लाइट आगे बंगलूरू जानी थी लेकिन दिल्ली डायवर्ट होने की वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि वाराणसी की फ्लाइट में देरी और रनवे के मेंटेनेंस का समय होने के कारण वायुसेना ने इसे उतरने की अनुमति नहीं दी। एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारियों ने डायवर्जन के बारे में बताया तो यात्रियों ने नाराजगी जताई। बाद में टर्मिनल के अंदर से ही बसों के द्वारा यात्रियों को दिल्ली ले जाया गया, जहां से उन्हें बंगलूरू के लिए फ्लाइट मिली।

    हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक डा. चिल्ला महेश ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रियों को विमान कंपनी की ओर से पहले ही जरूरी सूचनाएं भेजी जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- हिंडन एयरपोर्ट पर Indigo का टोटल शटडाउन, 9 शहरों की सभी फ्लाइट्स रद; क्या मिलेगा टिकट रिफंड?

    यह भी पढ़ें- हिंडन एयरपोर्ट पर लैपटाप वर्किंग स्टेशन की शुरुआत, एक साथ 2-3 लोग कर सकते हैं काम

    यह भी पढ़ें- हिंडन एयरपोर्ट से आज मुंबई के लिए दोबारा शुरू होगी फ्लाइट, गोवा-कोलकाता और बेंगलुरु के यात्रियों के लिए भी गुड न्यूज

    यह भी पढ़ें- हिंडन एयरपोर्ट से हर दिन मिलेगी पटना और वाराणसी के लिए फ्लाइट, समय और पैसे की होगी बचत