Move to Jagran APP

Murder in Ghaziabad: चाकू से सीने पर किए वार, युवक की चंद घंटों में टूट गईं सांसें; ये है वारदात की वजह

Ghaziabad Murder Case गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में गाली देने का विरोध पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस शुक्रवार सुबह हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:44 AM (IST)
Hero Image
युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में बृस्पतिवार रात गाली देने से मना करने पर एक युवक के सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आरोपित को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। अस्पताल में युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठ रोड स्थित भट्टा नंबर पांच क्षेत्र में नूर शांति नगर इलाके में बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित गांव दुबहा निवासी महेश कुमार (28 वर्ष) मोरटा स्थित ट्रांसपोर्टर के यहां गाड़ी चलाते थे।

महेश के छोटे भाई रमेश के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने भाई के साथ घर के पास बैठे हुए आग पर हाथ सेंक रहे थे। वहां पड़ोस के दो युवक भी आकर बैठ गए। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले सौरभ के यहां रूपेश महतो मिलने आया था। दोनों में रुपयों के विवाद में गाली-गलौच होने लगी।

कुछ ही देर में टूट गईं सांसें

महेश ने गाली देने से मना किया, लेकिन आरोपित ने विरोध करते हुए चाकू निकालकर महेश के सीने पर दो बार वार कर दिए और फरार हो गया। रमेश के मुताबिक गंभीर रूप से घायल अपने भाई को लेकर वह जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे कुछ ही देर में मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि घटना रात साढ़े आठ बजे की है, लेकिन स्वजन ने पुलिस को सूचना रात करीब 11 बजे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को लगाया गया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरोपित बिहार के छपरा स्थित गांव अतरसन निवासी रूपेश महतो को नंदग्राम क्षेत्र के हनुमान चौक से गिरफ्तार कर लिया।

ग्रह शांति के लिए जेब में रखा था चाकू

आरोपित रूपेश महतो ने मीडिया को बताया कि दो महीने पहले ही उसके पिता की मृत्यु हुई है। उसे ग्रह शांति के लिए चाकू रखना बताया था इसलिए वह चाकू रखकर ही घूमता है।

यह भी पढ़ें- झांसे में पंजाब के जालंधर-कपूरथला की लड़कियां पहुंच रही सीरिया- ओमान, 10 में से तीन ही लौट पा रही घर

वहीं, बृहस्पतिवार रात वह अपने परिचित सौरभ के यहां रूपयों का हिसाब करने गया था, लेकिन रास्ते में कुछ लोग आग जलाकर ताप रहे थे जिससे रास्ता रूक रहा था। उसने रास्ते से हटने के लिए कहने के साथ ही गाली-गलौच कर दी थी। महेश ने विरोध किया तब उसने गुस्से में आकर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- UP News: ऑनलाइन गेम खेलने से कर्ज में डूबा हेड कॉन्स्टेबल, एसएसपी आवास पर खुद को राइफल से मारी गोली, मौत

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गाली देने से टोकने पर उसे गुस्सा आ गया था इसलिए महेश के सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित से हत्या में प्रयोग चाकू बरामद कर लिया गया है। - पूनम मिश्रा, एसीपी नंदग्राम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।