कोल्ड स्टोरेज में गोमांस का मामला, डीसीपी से मिले लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर; जताई नाराजगी
दादरी के कोल्ड स्टोरेज में गोमांस मिलने के मामले में लखनऊ के दो बड़े अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि पुलिस ने खानापूर्ति की है। विधायक ने आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई की संस्तुति करने की मांग की।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के बिसाहडा कोल्ड स्टोरेज में सील मांस लैब रिपोर्ट में प्रतिबंधित पशु की पुष्टि के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ग्रेटर नोएडा पहुंचकर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान से मिले। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई।
उन्होंने आरोप लगाया कि दादरी में कोल्ड स्टोर में मांस मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की है। गोमांस की तस्करी में लखनऊ में बैठे दो बड़े अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोर में गोमांस की सप्लाई खाड़ी के देशों में नहीं बल्कि बड़े स्तर पर एनसीआर में हो रही थी। उन्होंने प्रकरण को शाहीन बाग से भी जोड़ा।
विधायक ने डीसीपी को सौंपी शिकायती पत्र
उन्होंने कहा कि पता चला है कि शाहीनबाग से जुड़े कुछ लोग भी गोमांस की तस्करी में शामिल है, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई कि संस्तुति किए जाने की भी मांग करते हुए डीसीपी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।