Move to Jagran APP

Ghaziabad Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल; लूटी गई बाइक बरामद

Ghaziabad Encounter गाजियाबाद के लोनी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से लूटी हुई बाइक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:27 AM (IST)
Hero Image
लोनी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के लोनी में अंकुर विहार थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार मध्य रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने के बाद एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे साथी संग दबोच लिया। बदमाशों के पास से लूटी हुई बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

बृहस्पतिवार मध्य रात्रि हुई मुठभेड़

सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि अंकुर विहार थाना पुलिस बृहस्पतिवार मध्य रात्रि खन्ना नगर अंडरपास के निकट चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे। रुकने का इशारा किया गया तो बाइक मोड़ कर पुश्ता चौकी की ओर भागने लगे।

पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

वहीं, शक होने पर पुलिस ने पीछा किया गया तो पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। गोली लगने बाइक समेत बदमाश गिर गए। पीछा कर रही टीम ने घेरा बंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

आरोपी पर कई मुकदमे हैं दर्ज

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपित दौलत नगर पावी सादकपुर थाना ट्रानिका सिटी का शान मोहम्मद उर्फ अमन व फैसल उर्फ रेहान है। शान मोहम्मद पर दिल्ली में लूट व गाजियाबाद में अवैध तमंचा रखने के मुकदमे दर्ज हैं।

ट्रेनों में लूट और चोरी करने वाला सरगना गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत जीआरपी ने ट्रेनों में लूट और चोरी करने वाला जहरखुरानी गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया है।

बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बिहार का रहने वाला है और अधिकांश बिहार जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच में आरक्षण कराकर यात्रा करता था। मेलजोल बढ़ाते हुए यात्रियों के साथ मोबाइल पर लूडो गेम खेलते खेलते पासवर्ड और पिन नंबर देख लेता था। इसी बीच चाय और कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली खिलाकर यात्री को बेहोश करके उनका मोबाइल और अन्य सामान चोरी करके ट्रेन से उतर जाता था।

पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया है कि मोबाइल का पासवर्ड और पिन नंबर दूसरा बनाकर खाते से पैसा भी निकाल लेता था ।जीआरपी गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक अनुज मलिक ने प्लेटफार्म नंबर 5-6 के दिल्ली साईड रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान अभियुक्त सगीर पुत्र रफीक उर्फ यतीम निवासी ग्राम लोबान थाना दरभंगा सदर जिला दरभंगा हाल निवासी अमीना मस्जिद वाली गली, वेलकम सिटी, सभापुर चौकी के पास, थाना अंकुर विहार, लोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इसके कब्जे से आठ मोबाइल फोन बरामद किए है,जो सभी अलग अलग ट्रेन में की गयी जहरखुरानी की घटनाओं से सम्बन्धित है, जिनको प्रयुक्त कर उनके एटीएम व यूपीआई का पिन नया जनरेट कर खातों से धनराशि निकाली गयी है। 67150 रुपये नगद, दो आधार कार्ड, एक पत्ता नशीली गोली और एक पिठ्ठू बैग बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10000 रुपये पुरस्कार के तौर पर देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- चिता पर मृत मान रखा तो उठ खड़ा हुआ युवक; पोस्टमॉर्टम कर दो घंटे मुर्दाघर रखने पर 3 डॉक्टर निलंबित

अभियुक्त के पकडे जाने से जीआरपी थाने में दर्ज तीन केसों से संबंधित मोबाइल एवं सामान भी बरामद हुआ है। उक्त अभियुक्त द्वारा वैशाली और सम्पूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस में अधिक वारदात की गईं हैं। अभियुक्त दिल्ली से बिहार के लिए हर दूसरे दिन यात्रा करता था।

यह भी पढ़ें- All We Imagine as Light Review: फेस्टिवल में जीतने वाली तीन महिलाओं की कहानी क्या छुएगी आपका दिल? पढ़ें रिव्यू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।