Move to Jagran APP

आचार संहिता खत्म होते ही विकास को मिलेगी रफ्तार, हरनंदीपुरम के लिए किस रेट पर जमीन खरीदेगा जीडीए; निर्णय जल्द

हरनंदीपुरम विकास परियोजना के लिए जीडीए जल्द ही किसानों से जमीन खरीदेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी जमीन के रेट तय करेगी। जीडीए को जरूरत के अनुसार जमीन नहीं मिली तो वह अधिग्रहण भी कराएगा। हरनंदीपुरम को बसाने के लिए यदि जीडीए को जरूरत के अनुसार जमीन नहीं मिली तो वह कम पड़ रही जमीन को अधिग्रहण जिला प्रशासन के माध्यम से कराएगा।

By Abhishek Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में आचार संहिता खत्म होते ही विकास को मिलेगी रफ्तार।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विधानसभा उपचुनाव के चलते लागू आचार संहिता खत्म होने के बाद अब हरनंदीपुरम सहित विकास के कई प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलेगी। हरनंदीपुरम में किस रेट पर जीडीए किसानों से जमीन खरीदेगा, इसका निर्णय जल्द ही जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी देगी। हरनंदीपुरम को बसाने के लिए यदि जीडीए को जरूरत के अनुसार जमीन नहीं मिली तो वह कम पड़ रही जमीन को अधिग्रहण जिला प्रशासन के माध्यम से कराएगा।

हरनंदीपुरम प्राेजेक्ट काे लेकर सर्वे का कार्य होने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी को जमीन का रेट तय करना है। रेट तय होने के बाद जीडीए द्वारा जिला प्रशासन की मदद से जमीन को खरीदने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसके लिए शासन से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत हरनंदीपुरम प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर फंड की मांग की गई है, जिससे कि इस प्रोजेक्ट को रफ्तार मिल सके।

कृषि यंत्रों की ई- लॉटरी की तिथि तय की जाएगी

जीडीए के साथ ही लोक निर्माण विभाग, नगर निगम द्वारा भी विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे। जिन कार्याें के टेंडर आचार संहिता लागू होने के कारण जारी नहीं किए गए थे, जल्द ही उनके टेंडर जारी किए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की ई- लॉटरी की तिथि तय की जाएगी।

हरनंदीपुरम के लिए अपनी जमीन जीडीए को बेच सकेंगे

एडीएम एलए विवेक मिश्रा ने बताया कि जीडीए द्वारा जमीन की खरीद सीधे किसानों से की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी यह निर्णय करेगी कि जमीन किस रेट पर खरीदी जानी है। उम्मीद है कि जल्द ही रेट फाइनल हो जाएगा, इसके बाद जो इच्छुक किसान हैं, वह हरनंदीपुरम के लिए अपनी जमीन जीडीए को बेच सकेंगे। जबकि जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी होने में एक साल का वक्त लगता है, ऐसे में प्रोजेक्ट को देरी होती। इस वजह से ही जीडीए ने सीधे जमीन खरीदने का निर्णय लिया है।

हरनंदीपुरम के लिए अपनी जमीन जीडीए को बेच सकेंगे

एडीएम एलए ने बताया कि यदि कुछ किसान जमीन बेचने के लिए तैयार नही हुए और जीडीए को उनकी जमीन की आवश्यकता होगी तो जमीन का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। म, यहां कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन के स्टेशन हैं, नमो भारत ट्रेन से दिल्ली और मेरठ तक आवागमन कर सकेंगे। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग यहां पर अपना आशियाना बनाना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें- 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।