Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के उद्घाटन की आई तारीख, फ्री वाईफाई, मुफ्त लाईब्रेरी के साथ-साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:02 AM (IST)

    केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन रायडू ने घोषणा की है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा जिसके 45 दिन बाद उड़ानें शुरू हो जाएंगी। पहले चरण में बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना है। सरकार देश के सभी हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिसमें मुफ्त वाईफाई पुस्तकालय और किड्स जोन जैसी सुविधाएं होंगी।

    Hero Image
    30 अक्टूबर को होगा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुरू होने का इंतजार अब लगभग खत्म होने को हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन रायडू ने इसके शुभारंभ की तारीख घोषित कर दी है। बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट यात्री सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ कराया जाएगा। शुभारंभ के 45 दिन बाद यहां से उड़ानों को शुरू कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में बैंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने का प्रयास होगा। उड्डयन मंत्री ने कहा कि कोशिश है कि देश के सभी एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

    अगले एक या दो माह में सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नि:शुल्क लाइब्रेरी की सुविधा भी जल्द ही सभी एयरपोर्ट पर शुरू होगी। इसके साथ ही किड्स जोन भी एयरपोर्ट पर बनाए जाने की तैयारी है।

    तेज गति से बढ़ा हिंडन एयरपोर्ट, विस्तार के लिए लगातार प्रयास

    हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट तेज गति से बढ़ने वाला एयरपोर्ट है। पांच साल पहले यहां से एक शहर के लिए उड़ान थी लेकिन अब 16 शहरों से इसकी कनेक्टिविटी है। लोगों से फीडबैक समय-समय पर लिया जाता है। इससे पता चलता है कि हिंडन एयरपोर्ट में बहुत संभावनाएं हैं। राज्य सरकार से इसके विस्तार के लिए नौ एकड़ भूमि की मांग की है जबकि पार्किंग के लिए हिंडन एयरफोर्स से भी वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नजदीक होने के चलते यह एक अहम एयरपोर्ट है।

    प्रधानमंत्री ने प्रधान सेवक के तौर पर किया काम

    यात्री सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने सभी स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर भी लगाए गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने 11 साल प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधान सेवक के तौर पर देश की सेवा की है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि यात्रियों के स्वागत के साथ आंखों की जांच, स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत एयरपोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया।