Move to Jagran APP

गाजियाबाद के 30 नामी स्कूलों की जा सकती है मान्यता, BSA ने जारी किया अंतिम नोटिस

गाजियाबाद के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को आरटीई के तहत चयनित बच्चों का दाखिला न करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अंतिम नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों को 25 नवंबर तक दाखिला लेने का निर्देश दिया गया है अन्यथा मान्यता रद्द करने की संस्तुति की जाएगी। सत्र का लगभग 70% हिस्सा बीत जाने के बाद भी बच्चों को निजी स्कूलों द्वारा दाखिला नहीं दिया गया है।

By Madan Panchal Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिकायत दी। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आरटीई के बच्चों के दाखिलों के लिए किए जा रहे प्रयासों का असर रंग ला रहा हैं। जीपीए की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिले शत प्रतिशत नहीं करने वाले स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी किया है।

इन स्कूलों को दिया गया नोटिस

उनका कहना है कि प्रवेश के लिए संपर्क कर रहे बच्चों का तुरंत दाखिला किया जाये। ऐसा न करने पर मान्यता रद्द करने की संस्तुति की जाएगी। नोटिस जारी किए जाने वाले स्कूलों में डीपीएस, वसुंधरा , सिद्धार्थ विहार,मेरठ रोड ,इंदिरापुरम ,देहरादून पब्लिक स्कूल संजय नगर एवं गोविंदपुरम, द् श्री राम यूनिवर्सल स्कूल लोनी , जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन, डीएलएफ स्कूल राजेंद्र नगर , चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल विजय नगर, सेंट जेवियर्स स्कूल मोरटा,कैंब्रिज स्कूल इंदिरापुरम शामिल है। 

इसके अलावा सन वैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर , सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा ,केडीबी स्कूल कविनगर , केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल वैशाली समेत 30 स्कूल शामिल है।

25 नवंबर तक दाखिला लेने का निर्देश

नोटिस में 25 नवंबर तक आरटीई के दाखिले करने के निर्देश दिए गए हैं। दाखिले नहीं लेने पर इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए संतुति करने की सख्त चेतावनी दी गई है।

लॉटरी के तहत हुआ था 6200 बच्चों का चयन

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने कहा कि इस बार चार चरणों की लॉटरी के तहत लगभग 6200 बच्चों का चयन हुआ था, लेकिन सत्र का लगभग 70 % हिस्सा बीत जाने के बाद भी हजारों बच्चों को निजी स्कूलों द्वारा दाखिला नहीं दिया गया है।

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लास

गाजियाबाद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी बोर्ड से संबंधित सरकारी एवं निजी स्कूलों में कल से अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जाएंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में यह निर्णय लिया गया है ।

पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में बच्चों की सेहत सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। स्कूलों में सुबह को बच्चों को छोड़ने जाने वाले अभिभावक भी बेहद परेशान है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सभी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए गए।

यह व्यवस्था बृहस्पतिवार से अनिवार्य रूप से लागू करनी होगी। इसके लिए खंड़ शिक्षा अधिकारी स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। उधर मंगलवार को ऑनलाइन क्लास संचालित करने के डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करते हुए स्कूल खोले गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।