Tejas Express: तेजस एक्सप्रेस में यात्री पहले बेहोश, बाद में हुई मौत; स्टेशन पर लगी भीड़
बिहार से गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में सर्वाइकल का इलाज कराने आ रहे एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह ट्रेन में बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे जीआरपी और आरपीएफ की मदद से एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। इसके अलावा दूरंतो एक्सप्रेस यात्रा कर रहा एक 35 साल का युवक गाजियाबाद जंक्शन पर चलती ट्रेन से कूदने के कारण बेहोश हो गया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मकसूदपुर पटना बिहार से गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में सर्वाइकल का इलाज कराने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे 41 वर्षीय यात्री वीरसैन की हालत बृहस्पतिवार सुबह को खराब हो गई। जीआरपी और आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई।
तुरंत तेजस एक्सप्रेस को गाजियाबाद जंक्शन पर रुकवाया गया। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अनुज मलिक के अनुसार बेहोशी की हालत में बीमार यात्री को ट्रेन से उतारकर तुरंत जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने वीरसैन को मृत घोषित कर दिया।
घटना के चलते रेलवे स्टेशन पर लगी भीड़
स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जीआरपी ने शव को स्वजन को सौंप दिया। इस पूरी घटना के चलते रेलवे स्टेशन पर भीड़ लग गई और लोग बेहोश यात्री को पानी पिलाने और होश में लाने का प्रयास करने लगे।जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती अनिमेष संतारा। जागरण
इसके अलावा दूरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में यात्रा कर रहा 35 वर्षीय युवक अनिमेष संतारा गाजियाबाद जंक्शन (Ghaziabad Junction) पर चलती ट्रेन से कूद गया। इस दौरान उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी हैं। आरपीएफ की टीम ने घायलावस्था में उसे जिला एमएमजी अस्पताल (MSG Hospital) की इमरजेंसी में भर्ती कराया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।