Move to Jagran APP

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, 15 हॉटस्पॉट चिह्नित, 80 जगहों पर बैरियर लगाकर होगी चेकिंग

Ghaziabad News त्योहारों के मौसम में ट्रांस हिंडन जोन में बढ़ती लूट और छीना-झपटी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 15 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। इन स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। साथ ही दिल्ली और आसपास के जिलों की सीमाओं पर विशेष चौकसी रहेगी। आगे विस्तार से पढ़िए पुलिस ने क्या-क्या तैयारी कर ली है।

By prabhat pandey Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 16 Oct 2024 02:02 AM (IST)
Hero Image
पुलिस ने 15 हाटस्पाट चिह्नित किए हैं। फाइल फोटो

प्रभात पांडेय, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। ट्रांस हिंडन जोन में हो रही ताबड़तोड़ लूट और स्नैचिंग की घटनाओं पर त्योहारी सीजन में अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 15 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं।

त्योहारों पर घटनाएं न हो सके

वहीं, इन स्थानों पर वारदात कर भागने वाले बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस 80 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी। जिससे धनतेरस, दीपावली समेत अन्य त्योहारों पर घटनाएं न हो सके। दिल्ली व आसपास के जिलों से आकर वारदात करने वाले बदमाशों को रोकने के लिए सीमाओं पर विशेष चौकी रहेगी।

ट्रांस हिंडन जोन में कई गिरोह स्थानीय लोगों से मोबाइल, चेन और पर्स छीनकर फरार हो रहे हैं। लगातार हो रही घटनाएं रोकने पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है। आगामी करीब 10 दिन में धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा पर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ेगी।

पुलिस ने चिह्नित किए 15 हॉटस्पॉट स्थान

इस दौरान घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने जोन में थाना वार 15 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। इन सभी पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए गए हैं।इन स्पाट से कनेक्ट होने वाले 80 रास्तों पर पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी। जिससे इन बदमाशों की धरपकड़ की जा सके।

बताया गया कि सुबह छह बजे से 11 बजे तक, दोपहर एक बजे से तीन बजे तक और शाम को छह बजे से रात साढ़े 10 बजे तक पुलिस इन प्वाइंटों पर चेकिंग करेगी।इंदिरापुरम में हो रही अधिक घटनाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

यह हाटस्पाट हैं चिह्नित

थाना                                     हाटस्पाट

इंदिरापुरम कोतवाली - बिहारी मार्केट, हैबिटेट सेंटर

खोड़ा थाना - इतवार पुस्ता पुराना चौक

कौशांबी थाना - वेव कट कौशांबी और वैशाशी सेक्टर चार मार्केट

साहिबाबाद कोतवाली - श्याम पार्क सराफा बाजार, लाजपत नगर तिराहा

लिंक रोड थाना - बृज विहार, महाराजपुर

शालीमार गार्डन थाना - चंद्रशेखर पार्क के पास, अग्रवाल स्वीटस एक्सटेंशन एक, भगत सिंह चौक डीएलएफ

टीला मोड़ थाना - कोयल एन्क्लेव, गरिमा गार्डन तिराहा, भारत सिटी के सामने

हाल में हुई घटनाएं

- 12 अक्टूबर को लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र गनौली गांव में विधायक नंद किशोर गुर्जर से मिलने जा रहे युवक से मोबाइल छीना।

तीन अक्टूबर को शालीमार सिटी की पूर्णिमा कालरा से सोसायटी के पास एक बदमाश ने मोबाइल छीना ।

तीन अक्टूबर को इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एटीएस एडवांटेज सोसायटी के मंजुल अरोरा से बदमाशों ने छीना आइफाेन

एक अक्टूबर को इंदिरापुरम कोतवाली की एक्सप्रेस गार्डन सोसायटी के गेट पर खड़े युवक से चांटा मारकर मोबाइल छीना

30 सितंबर को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के लाजपत नगर में युवती से सोने की चेन छीन ली।

30 सितंबर को कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर शिशिर खरे से आइफाेन छीना

28 सितंबर को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में मिठाई की दुकान के सामने खड़ी महिला से मोबाइल छीना

29 सितंबर को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक के महानंद से बुध बाजार रोड शालीमार गार्डन के पास मोबाइल छीना

त्योहारों पर सुरक्षा को देखते हुए 15 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इनसे कनेक्ट होने पर 80 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। जिससे लूट और स्नैचिंग कर फरार होने वालों को दबोचा जा सके। हाटस्पाट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। दिल्ली व आसपास के जिलों की सीमाओं पर विशेष चौकसी रहेगी। - निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें